सियासत

जुबानी जंग: सांसद राजबहादुर बोले, बाहर से पार्टी में आए लोगों के कारण स्थिति बिगड़ गई

जिला प्रवक्ता श्रीकांत जैन ने पेपर कटिंग शेयर कर कहा, वीडी शर्मा ही रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष
 भाजपा  ने महापौर प्रतिनिधि तिवारी और जिला मंत्री फुसकेले को थमाया नोटिस
        सागर वाणी डेस्क। 9425172417
जिले के नए-पुराने भाजपाई एक – दूसरे के खिलाफ  खींची गई तलवारों को म्यान में रखने तैयार नहीं हैं। ये स्थिति तब है जब पार्टी-संगठन उन्हें किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने के लिए ताकीद कर चुका है।  ताजा मामला सागर लोक सभा क्षेत्र से सांसद राजबहादुरसिंह के एक बयान से जुड़ा है। जो उन्होंने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिया। सांसद सिंह ने कहा कि बाहर से पार्टी में लोग आ गए हैं, जिनके कारण स्थिति बिगड़ गई। इन लोगों ने बीजेपी के कैडर को समझा नहीं। दो-तीन दिन में सब ठीक हो जाएगा। संगठन सब समझ रहा है। अपने इस बयान में सांसद सिंह ने भले ही कांग्रेस का नाम नहीं लिया। लेकिन खुद भाजपाई और कांग्रेसी इसे कांग्रेस से भाजपा में गए लोगों से जोड़ रहे हैं। आखिर में सांसद सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों व कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की सूचनाओं को संगठन के समक्ष रखा जा रहा है।
पेपर कटिंग शेयर कर कहा, वीडी शर्मा ही रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष
शुक्रवार को दूसरा बड़ी बयानबाजी सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए हुई। वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन के करीबी और जिला भाजपा के प्रवक्ता श्रीकांत जैन ने शाम को अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने एक अखबार की कटिंग को शेयर किया। साथ में लिखा कि श्री वीडी शर्मा ही रहेंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ! जैन की इस पोस्ट पर भले ही देररात तक एकाध ही प्रतिक्रिया आई। लेकिन संगठन के लोग इसे विधायक जैन व अध्यक्ष सिरोठिया से जोड़ रहे हैं। बता दें कि सिरोठिया, वर्तमान अध्यक्ष शर्मा के खास सिपाहसालार हैं। वैसे भी विधायक जैन और सिरोठिया, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह की तथा कथित शिकायत करने के मामले में संगठन की निगाह में हैं।
अध्यक्ष सिरोठिया ने तिवारी और फुसकेले को थमाए नोटिस
सोशल मीडिया पर प्रदेशाध्यक्ष शर्मा से संबंधित एक चिट्ठी वायरल करने के मामले में पार्टी संगठन ने महापौर पति एवं सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आरोप है कि वीडी शर्मा के खिलाफ की गई एक शिकायत को डॉ. तिवारी के स्टाफ द्वारा वायरल किया गया। हालांकि इस मामले में डॉ. तिवारी ने संबंधित पीए की छुट्टी कर दी है।  दूसरा नोटिस, जिला मंत्री देवेंद्र उर्फ पप्पू फुसकेले को दिया है। फुसकेले ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट खुरई विधानसभा क्षेत्र को लेकर की थी। फुसकेले ने जिला अध्यक्ष सिरोठिया को लिखित में सफाई दे दी है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!