ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सागर-मालथौन मार्ग पर भीषण हादसा: मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवान शहीद, एक घायल

सागर। आज तड़के मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सागर जिले के बाँदरी और मालथौन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 4 बजे हुआ।

​प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मुरैना के जवानों का पुलिस वाहन, जो ड्यूटी पर था, एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

​शहीद जवानों की पहचान

​इस भीषण दुर्घटना में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जवानों की पहचान इस प्रकार है –

​आरक्षक प्रधुमन दीक्षित (मुरैना निवासी)

​आरक्षक अमन कौरव (मुरैना निवासी)

​चालक परमलाल तोमर (मुरैना निवासी)

​डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी)

​हादसे में घायल हुए एक अन्य जवान, आरक्षक राजीव चौहान, को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए भोपाल के बंसल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

​डॉग सुरक्षित, जाँच जारी

​घटना के दौरान वाहन में मौजूद स्क्वॉड का डॉग पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है। तड़के हुए इस भयावह हादसे ने जवानों के परिवारों समेतपुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान है कि तेज रफ्तार या चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर के चालक की तलाश जारी है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

10/12/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!