चुनाव चर्चाचौपाल/चौराहासियासत

सुधीर यादव के साहस (?) से सुरखी, खुरई और नरयावली के प्रत्याशियों को राहत !

आजकल में बंडा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं पिता-पुत्र, हाल-फिलहाल बंडा ऐसी पहली सीट जहां चार प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं एक दूसरे का गणित !

सागरवाणी डेस्क I9425172417
आखिरकार पूर्व सांसद पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के  पुत्र और पूर्व भाजपा नेता सुधीर यादव ने साहस जुटा ही लिया। अंदरखाने की खबरों के अनुसार वे आजकल में बंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं। उनके इस निर्णय में, पिता और और बीजेपी से पूर्व सांसद खांटी समाजवादी लक्ष्मीनारायण यादव की भी सहमति है। इधर इन पिता-पुत्र के इस कदम से नरयावली, सुरखी और खुरई के भाजपा प्रत्याशी राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि ये दोनों अब अपने चुनाव में व्यस्त हो जाएंगे। हालांकि थोड़ा-बहुत खतरा फिर भी रहेगा, क्योंकि पूर्व सांसद यादव चिट्ठियां लिखकर फोन कर यादव वोटर्स को ग्लोबलाइज करने की कोशिश करने में माहिर हैं। जान लें कि सुधीर यादव, बंडा से भाजपा से टिकट चाह रहे थे लेकिन पार्टी आलाकमान ने पूर्व सांसद स्व. शिवराजसिंह भैया के बेटे वीरेंद्र लंबरदार को योग्य माना। सुधीर ने अपने पिता के साथ पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकातें की। लेकिन वे बेनतीजा रही। इस स्थिति में इन पिता- पुत्र को अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का निर्णय लेना पड़ा। इस चुनावी हालात में एक दिलचस्प एंगिल ये भी है कि बंडा ऐसी सीट बनने की डगर पर है, जहां बीजेपी के दो पूर्व सांसदों के पुत्रों में मुकाबला होगा !
कांग्रेस की हर दफा नो… मीन्स नो ! बीजेपी की वेट एंड वाच
 भाजपा से टिकट की उम्मीद खत्म होने के बाद सुधीर यादव ने पीसीसी अध्यक्ष नाथ से दो बार मुलाकात की। वह अपने साथ पिता लक्ष्मीनारायण यादव को भी ले गए थे। लेकिन उन्हें कांग्रेस में हर बार एक ही जवाब मिला… नो मीन्स…. नो। सूत्रों के अनुसार नाथ ने पिता-पुत्र के सामने जिले के दो मंत्रियों के विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन ये लोग  नहीं माने। लेकिन पिता-पुत्र की सुई, बंडा पर ही अटकी रही हालांकि इनमें से अब एक सीट सुरखी में, कांग्रेस ने नीरज शर्मा को प्रत्याशी बना दिया है। इधर बीजेपी, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बगावती पुत्र के मामले में वेट एंड वाच की मुद्रा में है। पार्टी हाईकमान का ध्यान अभी केवल कांग्रेस के टिकट वितरण पर है। समझा जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट घोषित होने के बाद बीजेपी अपने प्रॉफिट लॉस का आकलन करने के बाद पूर्व सांसद यादव का निर्णय करेगी।
सुधीर के बाद बंडा में चार प्रभावी प्रत्याशी ?
सुधीर यादव द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बंडा विस क्षेत्र में मुकाबला चतुष्कोणीय हो सकता है। यहां बीजेपी ने वीरेंद्र लंबरदा और  कांग्रेस ने वर्तमान विधायक तरवरसिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा से पहले ही बगावत कर चुके रंजोरसिंह बुंदेला भी मैदान में आ गए हैं। उन्हें शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट दे दिया है। चौथे अब सुधीर है। जो यादव वोट बैंक के सहारे मैदान में आएंगे। एक अनुमान के अनुसार बंडा में यादव वोटर्स की संख्या करीब 23-24 हजार बताई जाती है। सुधीर का दावा है कि अजा समेत ओबीसी वोटर्स का उन्हें सपोर्ट मिलेगा।
15/10/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!