अपराध और अपराधी
Trending

सीरियल रेपिस्ट राम खटीक को हुई थी 10 साल की सजा

आक्रोशित बंडा नगरवासियों ने आरोपी के अपराध का अड्डा होटल राम बाग पैलेस जमींदोज करने की मांग की

sagarvani.com9425172417

सागर। नाबालिग से दुष्कृत्य का अपराधी राम खटीक (27) निवासी खुशीपुरा थाना बंडा जिला सागर मप्र हाईकोर्ट से जमानत पर था। इसी दौरान उसने यह दूसरी वारदात अंजाम दी और एक नाबालिग का जीवन अंधकारमय कर दिया। उसके अपराधों से त्रस्त बंडा के शहरियों ने एक आक्रोश जुलूस निकाला। एसडीएम बंडा को लिखित ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि राम खटीक का पूरा परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी और उसका भाई वीरू खटीक बंडा नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बगैर लाइसेंस सूदखोरी करते हैं। इन लोगों के ब्याज के दुष्चक्र में फंसकर दर्जनों लोगों को अपने जमीन-मकान से हाथ धोना पड़ा। अपनी आपराधिक छवि का फायदा उठाकर इन लोगों ने बंडा के आसपास की सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए।

पारदी गिरोह ने किसान की जेब से उड़ाए 90 हजार रु. पुलिस ने 48 घंटे में दबोचा

 

जमुनिया गांव के पास राम खटीक की  होटल रामबाग पैलेस अनैतिक गतिविधियों का अड्डा है। जिसका सुबूत ये है कि मोतीनगर थाने में दर्ज केस के अनुसार नाबालिग से रेप इसी होटल में किया गया।  आरोपी राम खटीक शहर की नाबालिगों के लिए खतरा बन चुका है इसलिए उसका ताजा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर हमेशा के लिए सलाखों के पीछे भेजा जाए। आरोपी की होटल समेत सभी अवैध निर्माण जमींदोज किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में धनसिंह लोधी में सुरेंद्र सिंह लोधी, अनिल लोधी, देवेंद्र राघवेंद्र सिंह, राजा सिंह, परम, सोनू सेन (बंडा), अनुज रावत, राजा लोधी, अखलेश लोधी, हेमराज लोधी, लक्ष्मण सिंह दादू, गिरीश विश्वकर्मा, अंगद लोधी, आनंद लोधी, नरेंद्र यादव, परम सिंह लोधी एवं नितिन बाजपेई शामिल रहे।

जमानत पर रहते फिर वही अपराध अंजाम दिया

अपराधी राम खटीक

मोतीनगर पुलिस के अनुसार अपराधी राम खटीक साल 2019 में एक नाबालिग से दुष्कृत्य के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। दिसंबर 2022 में उसे 10 वर्ष व 2 लाख रु. के जुर्माने के सजा मिली थी। साल 2023 में वह मप्र हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया। ज्ञापन देने वालों के अनुसार जमानत पर आते ही उसने बंडा व आसपास की नाबालिगों को अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। लड़कियों आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाने के कारण कई परिवारों ने लोक लाज के डर बंडा नगर तक छोड़ दिया। कुछ संभ्रांत परिवारों को ब्लैकमेल कर मोटी रकमें तक ऐंठी। मोतीनगर पुलिस के अनुसार आरोपी के मोबाइल सेट में कुछ और नाबालिगों की आपत्तिजनक वीडियो, उनके आधार कार्ड के फोटो मिले। मुमकिन है कि राम खटीक इन लड़कियों का भी शोषण किया हो। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंतसिंह राजपूत के अनुसार मोबाइल में मिले वीडियो क्लिप्स की लड़कियों की तलाश की जा रही है ताकि उन्हें आरोपी के खिलाफ शिकायत के लिए प्रेरित किया जा सके।

08/08/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!