अजा-जजा एक्ट के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना की समीक्षा करेंगे: डॉ. वीरेंद्रकुमार

sagarvani.com9425172417
सागर। केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार इन दिनों गृहनगर में है। शुक्रवार को वे पुराने कलेक्टोरेट परिसर स्थित सांसद चौपाल पर पहुंचे और अपने संसदीय कार्यकाल ( 1996-2009) को याद किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अजा-जजा एक्ट के तहत पीड़ितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाली योजना की समीक्षा की जाएगी। डॉ. कुमार से सवाल किया गया था कि सागर समेत कई जिलों में अजा-जजा एक्ट के तहत दर्ज पुलिस केसों में आरोपी बरी या पीड़ितों से उनका राजीनामा हो रहा है। जिससे सरकारी निधि का दुरुपयोग हो रहा है। इस बारे में उनकी क्या राय है ? सामाजिक न्याय विभाग, अजा-जजा एक्ट के तहत दुर्व्यवहार, गाली-गलौज, अमानवीय व्यवहार, पॉक्सो, रेप, गैंग रेप, हत्या सरीखे 47 सूचीबद्ध अपराधों में पीड़ित को 85 हजार रु. से 8. 25 लाख रु. तक आर्थिक राशि बतौर प्रतिकर देता है।
व्यक्तिगत रूप से विवि को केंद्रीय दर्जा देने के पक्ष में नहीं था
डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि का जिक्र आने पर केंद्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि डेढ़ दशक पहले जब विवि को केंद्रीय दर्जा देने की मांग उठाई जा रही थी तब मैं व्यक्तिगत रूप से इस मांग के खिलाफ था। मैं जानता था कि यह दर्जा देने के बाद स्थानीय छात्रों को यहां प्रवेश मिलने में कठिनाई होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा 500 करोड रुपए से अधिक का लोन लिए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई। विश्वविद्यालय में भर्ती समेत अन्य अकादमिक कार्य में भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए। इस दौरान मंत्री ने विश्वविद्यालय में संचालित डॉक्टर अंबेडकर चेयर और वर्ग विशेष के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन के बारे में चर्चा की।
स्वयं ही पार्टी लाइन का पालन करें वही बहुत है
सागर में जनप्रतिनिधियों और पार्टी संगठन के पदाधिकारी के बीच चल रही कि खींचतान के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इस लाइन पर विश्वास रखता हूं कि आप स्वयं पार्टी लाइन का पालन करते रहें। जब आप इसमें सफल हों। तभी आप दूसरों को समझाइए दे सकते हैं। कुल मिलाकर वे इस सवाल से वे बचते हुए नजर आए। चर्चा के दौरान उन्होंने राज्यसभा में सांसद जया भादुड़ी से हुई नोंक- झोंक के बारे में भी बात की।
27/06/2025



