गुुरुसिंघ सभा के चुनाव 20 दिन के भीतर कभी भी, केवल सिख करेंगे वोट
एसडीएम ने चुनाव कराने गठित की प्रशासनिक कमेटी, केवल केशधारियों को मिलेगा मतदान का अधिकार

sagarvani.com9425172417
सागर। श्री गुरुसिंघ सभा गुरुद्वारा साहिब,भगवानगंज के प्रधान के चुनाव अगले 20 दिन में कभी भी हो सकते हैं। एसडीएम अदिति यादव ने चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक टीम का गठन कर दिया है। यह टीम अपर तहसीलदार रितु राय की अगुवाई में चुनाव की मॉनीटरिंग करेगी। टीम में एक आरआई समेत चार पटवारी शामिल हैं।
9 मई को जिला न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना ने सभा के चुनाव कराने के संबंध में एक आदेश पारित किया था। जिसमें कहा गया था कि यह चुनाव अगले 45 दिन में करा लिए जाएं। चूंकि इस अवधि में से 25 दिन गुजर चुके हैं, इसलिए श्री गुरुसिंघ सभा की चुनाव समिति और प्रशासन को यह चुनाव अगले 20 दिन में हर हाल में कराना होंगे।
केवल केश-पगड़ीधारी ही कर सकेंगे वोटिंग, मतदाता संख्या आधी हुई
श्री गुरुसिंघ सभा के प्रधान के इस चुनाव में इस बार केवल केश-पगड़ीधारी लोगों को ही मतदान का अधिकार रहेगा। महिलाओं में भी केवल उन्हें यह अधिकार रहेगा जिनके सेकंड नेम में कौर जुड़ा होगा। वर्ष 2016 में एक न्यायालयीन आदेश पारित हुआ था। जिसके बाद तय किया गया था गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़ी कमेटी के चुनाव लड़ने और उन्हें चुनने का अधिकार केवल सिखों को रहेगा। यानी इस समुदाय के जो लोग श्री गुरुनानक जी देव द्वारा दिए गए पांच पहचान चिन्हों का धारण करते हैं। वे ही चुनाव में शामिल हो सकेंगे।
जो दाढ़ी ट्रिम कराते हैं, उन्हें भी मतदान करने नहीं मिलेगा। इस दफा चुनाव में मतदाताओं की संख्या, बीते चुनाव की लिस्ट के मुकाबले करीब आधी रहेगी। इसके पीछे भी यह नया नियम है। वोटर लिस्ट से करीब 450 गैर-सिख महिला-पुरुषों के नाम काट दिए जाएंगे। एक अनुमान के अनुसार इस दफा मतदाता सूची में करीब450 नाम रह सकते हैं। 
03/06/2025



