सियासत
Trending

एमआईसी में फेरबदल पर महापौर को नोटिस, अध्यक्ष तिवारी ने प्रदेशाध्यक्ष से  की थी शिकायत

sagarvani.com9425172417

सागर। महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने बीती 18 अप्रैल को MIC में बदलाव किया था। उन्होंने लक्ष्मीपुरा से पार्षद आशारानी जैन को परिषद से बाहर करते हुए वरिष्ठ भाजपाई और परकोटा के पार्षद शैलेंद्र ठाकुर को स्थान दिया था। ताजा खबर ये है कि पार्टी संगठन ने महापौर तिवारी के इस निर्णय को अनुशासन हीनता माना है। उन्हें इस मामले में आज शनिवार को एक शो-कॉज नोटिस थमा दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस नोटिस की पृष्ठभूमि भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी के उस पत्र के आधार पर बनी जो उन्होंने संगठन को 2 दिन पहले 24 अप्रैल को लिखा था। इसमें अध्यक्ष श्याम ने महापौर के इस निर्णय समेत कुछेक पुराने मामलों की शिकायत की है।

भोपाल भी  हाजिर नहीं हुईं, तीन दिन में सफाई दें

महापौर तिवारी को यह नोटिस विधायक एवं प्रदेश महामंत्री, सह- कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने जारी किया है। प्रदेश महामंत्री का कहना है कि आपके ( महापौर) द्वारा नगर निगम सागर में महापौर परिषद के सदस्यों का परिवर्तन पार्टी प्रदेश नेतृत्व के बगैर अनुमति के किया गया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा आपको आज दिनांक 26 अप्रैल, 2025 को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया था। आपके द्वारा महापौर परिषद का पुर्नगठन बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के करना अनुशासहीनता के दायरे में आता है, साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा बुलाये जाने पर आपका उपस्थित न होना भी अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के समक्ष स्पष्टीकरण देवें कि, क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जावे।

जिलाध्यक्ष का आरोप, मनमानी कर रहीं हैं महापौर

जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने महापौर के खिलाफ गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा था। जिसका मजमून ये है कि सागर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी जी द्वारा लगातार पार्टी नेतृत्व की उपेक्षा करते हुये मनमाने ढंग से निर्णय लेने से संबंधित अनेकों विषय संज्ञान में आये है, जिन्हें समय-समय पर पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया गया है।वर्तमान में पार्षद दल की बैठक में हुये निर्णय के विपरीत उन्होंने नगर पालिक निगम सागर की साधारण सभा की बैठक में पक्ष रखा जबकि पार्षद दल की बैठक में लिये गये निर्णय के समय यह स्वयं उपस्थित थी। अभी हाल ही में महापौर परिषद में से एक भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, पार्षद को मनमाने तरीके से हटाकर उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है। इसके पूर्व भी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्षद को मनमाने तरीके से महापौर परिषद से हटा दिया था। इस तरह सागर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी जी द्वारा लगातार पार्टी संगठन को दरकिनार कर वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने का कुकृत्य किया जा रहा है। अतः आग्रह है कि, उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।

महापौर बोलीं, मैं पार्टी फोरम पर जवाब दूंगी

मैं फिलहाल पारिवारिक कारणों से प्रदेश से बाहर हूं। यह विषय हमारे भाजपा परिवार और संगठन का विषय है। इस विषय में मुझे जो भी कहना है। अपने पार्टी परिवार के समक्ष ही रखूंगी। अन्य फोरम पर कुछ नहीं कहना।

संगीता तिवारी, महापौर सागर

26/04/2025

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!