हेलीकॉप्टर से प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के पैरों में गोल्ड स्टार के सस्ते जूते

सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रभूषणसिंह गुड्डू राजा बुंदेला मप्र में चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों से बिल्कुल जुदा शख्सियत मालूम होते हैं! वे एक तरफ रोजाना लाख रु. घंटे के हेलीकॉप्टर से प्रचार करते हैं लेकिन दूसरी तरफ पैरों में चंद सौ रु. के गोल्ड स्टार कंपनी के जूते पहनते हैं। यह जूतों का वो ब्रांड है जो निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के किशोर और युवाओं ने जीवन में एक बारगी जरूरी पहना होगा।
बातचीत उनके इन जूतों से ही शुरु हुई क्योंकि किसी हिंदी मसाला फिल्म में एक डायलॉग सुना था कि आदमी की स्वभावगत वजनदारी उसके जूतों से पता चलती है। गुड्डू राजा बोले, मैं केवल सुविधा और सहजता देखता हूं।चुनाव प्रचार में हेलीकॉप्टर एक बेहतर परिवहन सुविधा है, इसलिए उसके जरिए गांव-गांव पहुंच रहा हूं। यही बात जूतों पर लागू होती है। मैं चुनाव-दर-चुनाव लड़ चुका हूं। मुझे यह जूते काफी कम्फर्टेबिल लगे। इसलिए महंगे-सस्ते की परवाह किए बिना सहजता से उपयोग करता हूं। फिर चाहे सामने वाला कुछ भी सोचे। आगे वह बोलते हैं कि धन-सम्पन्न लोगों को लेकर अक्सर यह भ्रम रहता है कि वे सेवा के लिए नहीं ग्लैमर के लिए राजनीति कर रहे हैं। लेकिन ये बात हर आदमी पर लागू नहीं होती। जैसे हरेक साधारण आय वर्ग का व्यक्ति केवल जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहा है, वह भी सच नहीं होता। खैर…. मैं अपनी बात करता हूं। मैं अब सागर का हूं। चुनाव परिणाम जो भी हो। मैं अब यहीं रहकर जन सेवा करूंगा।
दोस्त अखिलेश यादव ने याद किया यही बहुत है
गुड़्डू राजा से पूछा कि इंडिया गठबंधन के साथी और आपके पुराने मित्र अखिलेश यादव क्या आपकी मदद करने आ रहे हैं। जवाब में उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में व्यस्त हैं। दो-एक बार उन्होंने सागर आकर प्रचार करने की बात जरूर कही। लेकिन मैं जानता हूं कि उन पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए मैंने ज्यादा जोर नहीं डाला। उन्होंने मुझे याद रखा यही बहुत है। कांग्रेस के बड़े लीडरान् के दौरों के बारे में राजा ने जवाब दिया कि म़ुझे, स्थानीय कांग्रेसजनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। ललितपुर की मेरी टीम भी सक्रिय है। मप्र कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी पूरा साथ दे रहे हैं। फिर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष, एआईसीसी के पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक गांधी परिवार के लोग आएंगे तो उनका स्वागत है।
उमड़ती भीड़ या सच में नियम-कानून का मसला
इसमें कोई दो राय नहीं है कि गुड्डू राजा के चुनाव प्रचार का सबसे बड़ा स्टार वो ब्लैक कलर का हेलीकॉप्टर है। जिससे अब तक दो दर्जन से अधिक सभाएं निपटा चुके हैं। इधर जहां उनका हेलीकॉप्टर उतरने की बात होती है। वहां लोगों का रेला जमा हो जाता है। यही भीड़, उन्हें सुनने लगती है। ताजा जानकारी ये है कि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गुड्डू राजा को हर जगह पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से मना कर दिया है। कारण ये बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को देखने आने वाली भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। जान-माल का खतरा रहता है। प्रशासन का कहना है कि गुड्डू राजा, अब उन स्थानों पर अपना हेलीकॉप्टर उतारेंगे। जिन स्थानों को पुलिस-प्रशासन ने चिन्हित कर रखा है। आगे का रास्ता वह कार या अन्य व्यवस्था के जरिए तय करेंगे। इधर गुड्डू, इस कथित प्रतिबंध को मुस्कराते हुए स्वीकार करते हैं। कहते हैं कि जैसे ईश्वर कहां नहीं है, वैसे ही मेरे मतदाता भाई-बहन कहां नहीं है। हेलीकॉप्टर जहां भी दूर-दराज उतरेगा। मुझे उनका प्रेम और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।
आस्ट्रेलिया में इनडोर क्रिकेट खेलते थे, क्लासिक गाने सुनने का शौक
गुड्डू राजा का कहना है कि मेरे साथ मेरे पिता स्व.सुजानसिंह बुंदेला का बड़ा नाम जुड़ा है। यूपी की राजनीति में मेरे परिवार की अक्सर हिस्सेदारी रही। इसके बावजूद मैं, स्वयं को बेहद जमीनी रखने का प्रयास करता हूं। जब कभी मन होता है कि आसपास के लोगों और बच्चों के साथ क्रिकेट में हाथ आजमा लेता हूं। वैसे मैं, कॉलेज स्तर पर आस्ट्रेलिया में इनडोर क्रिकेट काफी समय तक खेला। मुझे फुटबॉल का भी शौक है। नेशनल जूनियर लेविल पर खेला हूं। पुरानी फिल्मों को पसंद करने वाले गुड्डू राजा क्लासिकल बेस्ड गीतों को बड़े चाव से सुनते हैं। उनका प्रिय गीत, नदिया चले, चले रे धारा…..चंदा चले, चले रे तारा तुझको चलना होगा…है।
लच्छेदार भाषण,आरोप-प्रत्यारोप के बजाए क्या करेंगे इस पर जोर
गुड्डू राजा का कहना है कि मैं लच्छेदार भाषणबाजी में ज्यादा भरोसा नहीं करता। वाक् कला अपनी जगह है। लोगों की सेवा करना अपनी जगह। मैं अपनी बातों में आरोप-प्रत्यारोपों को बहुत कम जगह देते हुए कहता हूं कि मैं जीतने के बाद यहां के लोगों की सेवा कैसे करूंगा। उनकी प्रमुख मांगे, जैसे रेल सेवाओं वृद्ध्रि, उत्तम उपचार व्यवस्था, युवाओं को रोजगार, कैंट-ननि का मर्जर आदि के बारे में बोलता हूं। गुड्डू का कहना है कि केंद्र भले ही दुनियाभर की उपलब्धियों की बात करे। लेकिन बुंदेलखंड के सभी संसदीय क्षेत्रों में कुछ नहीं बदला। सागर की जिस बीना रिफायनरी की बात उठती रहती है। उसकी नींव हमारी कांग्रेस सरकार ने रखी थी। लोकार्पण किया था।
यही तो है सशक्तिकरण कि एक महिला मेरी पायलट है
महिलाओं और युवाओं के बारे में गुड्डू राजा का कहना है कि, राष्ट की प्रगति ये दोनों ही आधार स्तंभ हैं। मैं चाहता हूं कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण के समान अवसर मिलें। ताकि वह देश-दुनिया में रोजगार या स्वरोजगार करें। रही बात महिलाओं की तो उनके सशक्तिकरण को मैं, इस एक लाइन में कहना चाहूंगा कि मेरे हेलीकॉप्टर की पायलट, एक महिला हैं और मैं पूरे भरोसे के साथ उनके साथ हवाई दौरे करता हूं।



