छोटा तकिया मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सिविल जेल की अनुशंसा
नई वक्फ कमेटी को चार्ज नहीं देने पर सिटी तहसीलदार ने की एसडीएम से अनुशंसा - गठन के 5 महीने बाद भी नई कमेटी के अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष मो. गुलाम खान ने नहीं दिया है चार्ज

sagarvani.com 9425172417
सागर। नया बाजार स्थित छोटा तकिया मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मो.गुलाम को सिविल जेल भेज दिया जाए। यह अनुशंसा सिटी तहसीलदार ने एसडीएम सागर से की है। आरोप है कि मस्जिद की वक्फ कमेटी के भंग हो जाने के बावजूद मो. गुलाम पिता निसार पांच महीने से नई कमेटी को चार्ज नहीं दे रहे हैं।उनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह शासन द्वारा गठित अधिकारियों के दल को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि नई कमेटी का गठन मप्र वक्फ बोर्ड ,भोपाल द्वारा अक्टूबर 2023 में किया जा चुका है। शिकायतकर्ता एवं नवगठित वक्फ कमेटी के अध्यक्ष वकील अहमद पिता मो. सलीम ने बताया कि वक्फ पुराना कब्रिस्तान तकिया मस्जिद कटरा बाजार के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम हुसैन पिता मोहम्मद निसार अहमद निवासी केशवगंज वार्ड नई वक्फ कमेटी को चार्ज नहीं देकर इस पद पर अवैध रूप से काबिज हैं।
हाईकोर्ट ने भी पूर्व अध्यक्ष की याचिका खारिज की
नई कमेटी को चार्ज नहीं देने के लिए पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसे माननीय हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। वर्तमान अध्यक्ष वकील अहमद का कहा है कि पूर्व अध्यक्ष इस फिराक में थे कि कोर्ट से स्टे लाकर खुद ही कमेटी के दायित्वों को निर्वहन करते रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर नई कमेटी द्वारा राजस्व न्यायालय तहसीलदार को इस मामले में एक शिकायत की गई और उनसे चार्ज दिलाने के लिए कहा गया। जिसके जवाब में तहसीलदार ने नई कमेटी को चार्ज दिलाने के लिए राजस्व निरीक्षक सहित दल गठित की।
पूर्व सूचना देने के बावजूद शादी का बहाना बनाकर गायब हो गए
अध्यक्ष वकील अहमद का कहना है तहसीलदार सागर ने मोहम्मद गुलाम को चार्जर् देने के लिए नोटिस दिया था। जिसे उन्होंने रिसीव किया था। लेकिन जैसे ही आरआई और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मोहम्मद गुलाम गायब हो गए। उन्हें कॉल किया गया तो जवाब दिया कि मैं, एक शादी में हूं। इस तरह से वह चार्ज देने से बचने के नाम पर गायब हो गए। अध्यक्ष वकील का कहना है कि, मोहम्मद गुलाम फितरती आदमी हैं। वह पद पर नहीं होने के बावजूद मस्जिद कमेटी के किराएदारों से अवैैध वसूली कर रहे हैं। जिसकी मैंने एसडीएम सागर से पिछले महीने लिखित शिकायत की थी। वह किराएदारों को बरगलाकर कभी एसडीएम ऑफिस तो कभी कोतवाली थाने में नई कमेटी के खिलाफ शिकायतों के लिए ले जा रहे हैं।
27/02/2024



