तीन बत्ती पर मार्च क्लोजिंग का काला- पीला चालू आहे !
डिवाइडर की दीवार को ढंग से साफ किए बगैर कराई जा रही पेन्टिंग, रैलिंग को बदलने के बजाए हो रही रिपेयरिंग

sagarvani.com9425172417
सागर। नगर निगम का यह काला-पीला तीन बत्ती पर चल रहा है। ठेका वैसे पेन्टिंग का हुआ है लेकिन गौर से देखेंगे तो चल पुताई रही है। कतिपय ठेकेदार की मनमानी और ननि के संबंधित सब- इंजीनियर की “अनदेखी” इसकी वजह है। बहरहाल यहां दो काम निपटाए जा रहे हैं। पहला ये कि, डिवाइडर के दोनों तरफ काला- पीला( साइड रेण्डम कलर स्ट्रिपिंग) पेन्ट करना है। दूसरा ये कि इस डिवाइडर के ऊपर लगी रैलिंग को रिपेयर व री- प्लेस करना है। चर्चाओं के अनुसार इस काम का ठेका तकरीबन 20 लाख रु. का है।
पास जाकर कैमरा चालू करो तो दीवार खरोची जाने लगती है।
पहले काम में सरासर लीपा-पोती चल रही है। मजदूर एक रुमालनुमा कपड़ा से दीवार को फटकारते जाते हैं और उस पर काला- पीला कलर कर देते हैं। हां अगर पास जाकर मोबाइल कैमरे से फिल्माने लगें तो सीनियर मजदूर आकर दूसरे मजदूर को दीवार पंपलेट- पोस्टर उखाड़ने-खरोचने की बोल कर चला जाता है। चंद मिनट बाद वही ढाक के तीन पात। धूल-धूसरित दीवार पर फिर काला – पीला चालू। इधर ननि के कतिपय ठेकेदारों का कहना है कि पेन्टिंग वर्क में पुरानी दीवार को साफ कर अस्तर( प्राइमर) चढ़ाकर कलरिंग होती है। लेकिन यहां तो ये सब नहीं किया जा रहा। सीधी पुताई हो रही है।
रैलिंग बदलना है, बदली एक भी नहीं
दूसरा काम डिवाइडर पर लगी रैलिंग की रिपेयरिंग और री-प्लेसमेंट का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछेक रैलिंग वेल्ड तो हुई हैं लेकिन रिप्लेस एक भी नहीं हुई। चर्चा है कि टूटी- टाटी रैलिंग को ही सही कर लगाया जा रहा है। ताकि बिल री- प्लेसिंग का लगाया जा सके।
सब – इंजी. शर्मा सब ठीक मान रहे हैं
सागर वाणी डेस्क ने बीच बाजार हो रहे इस काले- पीले और जोड़ – तोड़ को लेकर इस जोन के प्रभारी सब- इंजीनियर दिनकर शर्मा से बात की। उन्होंने बड़े दावे के साथ कहा कि जिस तरह से काले- पीले रंग की पुताई हो रही है ठेका भी उसी तरह का हुआ है। बमुश्किल उन्होंने ये माना कि दीवार के पोस्टर पंपलेट उखाड़ने के बाद ही कलर का ब्रश चलाना है। कुछ इसी तरह का गोलमोल जवाब रैलिंग के बदलने को लेकर था। सब- इंजीनियर शर्मा एक भी ऐसी जगह नहीं बता पाए कि यहां रैलिंग बदली गई हो। वे तो बस एक बात दोहराते रहे कि अगर रैलिंग की रिपेयरिंग की है रिपेयर का और बदली है तो बदलने का भुगतान होगा। हालांकि उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि जब रैलिंग पर कलर हो जाएगा तो फिर उसके नए-पुराने होने की पहचान कैसे करेंगे।
24/02/2024



