साहित्य और संस्कृति
महापौर नाइट क्रिकेट ट्राफी: खिलाड़ी ही नहीं मैच देखने वालों को भी मिलेगा इनाम
महिला टीम को भी मिलेगा 1.51 लाख रु. इनाम, दर्शक ने कैच पकड़ा तो मिलेंगे 300 रु.

सागर। शनिवार से शहर के नवनिर्मित स्टेडियम में महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। बंपर इनामों से लबरेज इस खेल इवेंट में खिलाड़ी, टीमों के अलावा दर्शकों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। गुुरुवार को महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने इस आयोजन की तैयारियां साझा की। उन्होंने बताया कि शनिवार को आकर्षक आतिशबाजी, डांस, हाथी-घोड़ों की परेड के बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। श्रीमती तिवारी ने बताया कि महिलाओं को समानता का अधिकार देते हुए इसमें खेलने वाली विजेता महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर ही 1.51 लाख रु. की इनाम राशि दी जाएगी। उपविजेता टीमों को 1.1-1.1 लाख रुपए नकद का पुरस्कार दिया जाएगा। बाउंड्री के बाहर अगर कोई दर्शक एक हाथ से कैच पकड़ता है तो उसे 300रु. व दोनों हाथ से कैच पकड़ने पर 100 रु. का इनाम दिया जाएगा। चूंकि वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है। इसलिए खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से मोटा अनाज के पैकेट्स दिए जाएंगे।

आयोजन समिति के संयोजक रिषांक तिवारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि यह पूरा गेम इंवेन्ट आईपीएल की तर्ज पर हो। शहरवासियों का भरपूर मनोरंजन हो। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 6 महिला किक्रेट व 64 टीमों के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग से चुने जाने वाले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ई-बाइक और ई-स्कूटर दिया जाएगा। तिवारी के अनुसार अब तक 200 टीमों की इंट्री आ चुकी है। जिसमें से लॉटरी के माध्यम से 68 टीम का सिलेक्शन किया जाएगा।
विशेषज्ञ करेंगे कॉमेन्ट्री, दर्शकों को फूड जोन की सुविधा
नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में एमआईसी समेत पार्षद दल के साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रत्येक वार्ड से कम से कम एक टीम को खिलाया जाएगा। वहीं दर्शकों को क्रिकेट का वास्तविक लुत्फ मिले। इसलिए स्टेडियम के कॉमेन्ट्री बॉक्स में ग्वालियर से आ रहे क्रिकेट विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जो दर्शक शहर से दूर हैं वे घर बैठे मोबाइल या पीसी पर इसका आनंद ले सकें। स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए फूड जोन रहेगा। महिला दर्शकों के लिए पिंक स्टैंड बनाया गया है। जहां वह अपने परिवार के साथ क्रिकेट का आनंद ले सकेंगी। टूर्नामेंट में रोजाना औसतन 2-3 मैच होंगे। पहला मैच शाम ६ बजे से शुरु होगा। लीग स्तर के मैच 10-10 ओवर के होंगे। सेमिफाइनल 12-12और फाइनल मुकाबला 15-15 ओवर का होगा।आयोजन समिति द्वारा पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र ठाकुर, बब्लू कमानी, रामू ठेकेदार, सोमेश जड़िया, शिवशंकर यादव, रीतेश तिवारी, हेमंत यादव, खेल प्रकोष्ठ के संतोष दुबे, रूपेश यादव, नवीन भट्ट समेत अन्य खेल प्र्रेमियों का सहयोग लिया जा रहा है।



