गोबर से लीपी होटल के वीआईपी रूम की दीवारें और फर्श
02 जुलाई को महाराज जी की अगवानी व 03 जुलाई 2025 से भक्तमाल कथा व गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव का दिव्य एवं भव्य आयोजन सागर में

sagarvani.com9425172417
सागर। श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरुपूर्णिमा महामहोत्सव एवं अनेक राष्ट्रीय संतजनों का संत समागम 02 जुलाई से 10 जुलाई 2025 श्री देवराहा बाबा सिद्ध प्रांगण रियार्थ इन होटल बम्होरी रेंगुआ में परम पूज्यनीव श्री श्री 108 स्वामी महंत श्री किशोरदास देव जू महाराज श्री गोरे लाल कुंज श्री धाम वृन्दावन के सानिध्य में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां लगभग दो माह से निरंतर चल रही हैं।
इस अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में महाराज जी की दिव्य एवं भव्य अगवानी दिनांक 02 जुलाई 2025 दिन बुधवार को सायं 04:00 बजे से मकरोनिया से शुरू होगी जो होटल पैराडाईज में होते हुये मकरोनिया चौराहा से हॉक कैंटीन होते हुये कठवा पुल पर सागर शिष्य मंडल द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा उसके बाद सिविल लाईन चौराहा से जिला पंचायत तिराहा से गायत्री मंदिर गोपालगंज तिराहा, गोपालगंज काली तिराहा से बस स्टेण्ड से नाथ मंदिर, परकोटा से होते हुए ऊपर कोतवाली तिराहा में बड़ा बाजार, सराफा से मोतीनगर चौराहा में ओवरब्रिज से होते हुये विद्यासागर बस स्टेण्ड, भाग्योदय अस्पताल से मण्डी चौराहा से होते हुये कथा स्थल होटल रियार्थ इन, बम्हौरी रंगुआ में दिव्य व भव्य अगवानी सम्पन्न होगी।

श्री भक्तमाल कथा 03 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से हरि इच्छा तक होगी, श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन दिनांक 03 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से होगा, कार्यक्रम में प्रतिदिन भों के लिए रासलीला दर्शन का कार्यक्रम 03 जुलाई से 09 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जावेगा साथ ही गुरूदीक्षा का कार्यक्रम 05 जुलाई से 09 जुलाई प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। श्री गुरूपूर्णिमा व श्री सद्गुरूदेव भगवान जी के पूजन का समय प्रातः 09 बजे से हरि इच्छा तक रहेगा एवं भक्तों के लिए फूलबंगला व विशाल भण्डारा का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2025 दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे से किया जावेगा।
इस भव्य आयोजन में अनेक राष्ट्रीय संतजनों का आगमन भी होने जा रहा है जिनमें अनंत श्री विभूषित अग्रमलुक पीठाद्धीश्वर डॉ० राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी, अनंत श्री विभूषित महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज, श्री देवदास जी महाराज जी (श्री देवराह बाबा वाले), श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, श्री स्वामी महंत रामप्रवेशदास जी महाराज, बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, श्री चिन्मयानंद जी बापू, श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज, श्री इंद्रेश उपाध्याय जी, श्री राधाकृष्ण दास जी महाराज, श्री राधागांविंद दास गोस्वामी जी महाराज, श्री रामअनुग्रह दास जी अजबधाम, श्री हरदेव जी टोंटे बीना, श्री अनिरूद्धाचार्य जी के साथ ही क्षेत्र व बुंदेलखण्ड के समस्त पीठाधीश्वर, महामण्डलेश्वर, संत-महात्या, इस गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव एवं भक्तमाल कथा में सम्मिलित हो रहे है। इसके साथ ही 03 जुलाई को मलूक पोठाद्धीश्वर डॉ० राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी व श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, 05 जुलाई को भी पुण्डरीक गोस्वामी जी, मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ० मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पं. rat दत्त शमा जीव डॉ० लतावानखेड़े सांसद सागर का इस आयोजन में आगमन होने जा रहा है। इसके साथ 06 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, श्री चिन्मयानंद जी बापू, 07 जुलाई को लखन पटेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान रहली विधायक गोपाल भागर्व, व पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया इंजी. का इस दिव्य आयोजन में आगमन होगा।
समस्त राष्ट्रीय संत-महंतों के दर्शन व गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव, श्री गोपाल महायज्ञ का भव्य आयोजन एक ही स्थान पर आयोजित होने के कारण सभी के मन में आनंद व उत्सव की उमंग है। इस विराट आयोजन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी बंधुओं का आगमन होगा। जिसमें समस्त भक्तजन, बर्मप्रेमी बंधुजन आदि सादर आमंत्रित हैं।
01/07/2025



