खबरों की खबर
आरोप: विस चुनाव-2023 के फ्लैक्स-प्रिटिंग के ठेके में भाजपा नेता को फायदा पहुंचाने की कोशिश!
जिला निर्वाचन कार्यालय ने ऐसी शर्तें रख दीं, जो केवल भाजपा नेता की फर्म के पास हैं ! टेंडर प्रक्रिया में किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ शहर के अन्य फ्लैक्स-प्रिटिंग ठेकेदारों ने की कलेक्टर से शिकायत

सागरवाणी डेस्क। 9425172417
सागर। विधानसभा चुनाव-2023 की दलगत राजनीति के साथ – साथ इन चुनावों से खाने-कमाने की एक अलग राजनीति शुरु हो गई है। मामला जिला निर्वाचन शाखा द्वारा कराई जा रही फ्लैक्स-प्रिंटिंग के ठेके से जुड़ा है। जिसके संंबंध में सोमवार को शहर के अन्य लैक्स-प्रिटिंग के काम से जुड़ी फर्म्स ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि भाजपा के एक जिम्मेदार पदाधिकारी को उपकृत करने यानी फायदा पहुंचाने के लिए 10 जुलाई को आमंत्रित प्रिटिंग, फ्लैक्स के टेंडर की शर्तों में कुछ नई शर्तें जोड़ दी गईं। यह ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता बताए जा रहे हैं। जिनकी गैलेक्सी एडवरटाईजर्स के नाम से सिविल लाइन में फ्लैक्स प्रिंटिंग फर्म संचालित है। शिकायतकर्ताओं में आरके ऑफसेट, प्रेमचंद एंड संस, नारायण प्रिंटिंग प्रेस, राहुल प्रिंटर्स और ईशांत ट्रेडर्स सागर के नाम शामिल हैं। 

दो टेंडर में नहीं थी शर्त, तीसरे में शामिल की
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लैक्स-प्रिंटिंग के काम के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूर्व में अप्रैल व मई में टेंडर कॉल किया था। लेकिन उपयुक्त फर्म नहीं मिलने के कारण उन्हें निरस्त कर दिया गया। इन दो टेंडर में निकेश गुप्ता शामिल नहीं हुए । तीसरी दफा 10 जुलाई को टेंडर मांगे गए। जिसमें एक ऐसी शर्त जोड़ दी गई। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी पूर्ति केवल निकेश गुप्ता की फर्म ही पूरी कर सकती हैं। वो शर्त ये थी कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने वाली फर्म के पास नगर निगम द्वारा जारी आउटडोर मीडिया डिवाइस का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। फर्म को टेंडर प्रक्रिया के दौरान उक्त पंजीयन प्रस्तुत करना होगा। शिकायकर्ताओं के अनुसार यह पंजीयन नगर निगम द्वारा किया जाता है। लेकिन पिछले कई दिन से इस पंजीयन से संबद्ध पोर्टल बंद पड़ा हुआ है। इसलिए हम सभी फर्म संचालक इसे प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं।
तीन फर्म के जरिए टेंडर में शामिल ! ननि क्षेत्र में प्रभावी है शर्त
शिकायकर्ताओं का दावा है कि निकेश गुप्ता, दो और डमी फर्म के जरिए टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। वे न्यूनतम तीन फर्म का कोरम पूरा कर इस ठेके को मनमानी दर पर लेने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर चुनाव शाखा के कतिपय कर्मचारी इस तथ्य ध्यान ही नहीं दे रहे कि, उक्त शर्त केवल नगर निगम क्षेत्र में प्रभावी है। जबकि यह चुनाव पूरे जिले में होना हैं। फ्लैक्सों – पोस्टर का प्रदर्शन पूरे जिले में होगा। इस हिसाब से तो उन्हें जिले की सभी नगर पालिकाओं व परिषदों से ये रजिस्ट्रेशन प्राप्त फर्म को ही टेंडर में शामिल करना चाहिए। 

भाजपा से जुड़े होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने पर भी सवाल
शिकायकर्ताओं का कहना है कि विदिशा, उज्जैन, शाजापुर के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव के दौरान में शुचिता बनाए रखने के लिए ऐसे किसी भी व्यक्ति या संस्था को टेंडर प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहा है। जो स्वयं या उनके करीबी रिश्तेदार किसी भी राजनैतिक दल के सक्रिय सदस्य हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के कतिपय कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते इस शर्त को भी टेंडर से हटा दिया गया। अगर यह शर्त शामिल होती तो निकेश गुप्ता व उनके परिजन की फर्म इसमें शामिल ही नहीं हो पाते। गुप्ता भाजपा के . जिला कोषाध्यक्ष हैं।
राजनैतिक व्यक्ति काम नहीं कर सकते, मुझे नहीं मालूम
जिला निर्वाचन कार्यालय ने अपने स्तर पर शर्तें तैयार की हैं। इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता। राजनैतिक व्यक्ति इस ठेके में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
– निकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष, जिला ााजपा एवं संचालक गैलेक्सी एडवरटाईजर्स, सागर
शर्त के बारे में कमेटी निर्णय लेगी, अभी कुछ भी फाइनल नहीं
उक्त शर्त के बारे में मैं सीधे तौर पर कुछ नहीं बोल सकता। इस बारे में नोडल अधिकारी ज्वाइंट कलेक्टर प्रकाश नायक बता सकेंगे। वैसे टेंडर के संबंध में अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। अंतिम निर्णय टेंडर कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
– हरीश कोरी, प्रभारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, सागर
24/07/2023



