चुनाव चर्चा
दोनों से मिल कमलनाथ बोल सकते हैं कि, ” आखिर चाहते क्या हो ? “
इधर भाजपाई पूर्व सांसद यादव और पुत्र सुधीर कमलनाथ से मिले उधर पूर्व मंत्री स्व. हरनामसिंह के पुत्र कुलदीपसिंह के भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें

sagarvani.com/9425172417
सागर। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सागर से
सांसद रहे लक्ष्मीनारायण यादव और उनके बेटे सुधीर यादव ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ से भोपाल मेें मुलाकात की। नाथ के निवास पर यह मुलाकात बेहद व्यक्तिगत रही। करीब 40 मिनट पिता-पुत्र और कमलनाथ के बीच राजनैैतिक चर्चा चली। मुलाकात के बाद पूर्व सांसद यादव ने कहा कि, कमलनाथ से पुराना परिचय है। बहुत ही सामान्य बातचीत हुई। चुनावी मौसम है इसलिए इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि इस विषय पर बातचीत नहीं हुई। वहीं भाजपा नेता सुधीर यादव ने कहा कि यह एक सहज मुलाकात थी। कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसका फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता। बता दें कि सुधीर बंडा विस क्षेत्र से टिकट की तैयारी कर रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने वीरेंद्रसिंह लोधी को टिकट दे दिया। इसके बाद भी वे बंडा विस क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। जिसका एक संकेत ये भी है कि वह चुनाव लड़ने के पूरे मूड में हैं। चाहे फिर टिकट किसी पार्टी से हो। इधर बंडा से लंबे समय से जनपद पंचायत अध्यक्ष कमला यादव ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

कुलदीपसिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें
सागर समेत बुंदेलखंड में भाजपा के प्रमुख क्षत्रप रहे पूर्व मंत्री स्व. हरनामसिंह राठौर के परिवार के एक सदस्य के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें गरम हैं। यह सदस्य कुलदीपंिसंह राठौर हैं। जो स्व. राठौर के अनुज पुत्र हैं। बताया जाता है कि राठौर खेमा पूर्व विधायक हरवंशसिंह राठौर को टिकट नहीं दिए जाने से कुपित है। चर्चाओं के अनुसार कुलदीपसिंह, हजार गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस ज्वाइन करने की तैयारी में थे। लेकिन अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। स्वस्थ होते ही वह कांग्रेस का दामन थाम सकते है। अंदरखाने की खबर है कि कुलदीपसिंह टिकट दिए जाने की ही शर्त पर कांग्रेस का दामन थामंगे। चर्चाओं के अनुसार उन्होंने बंडा के अलावा सागर से भी टिकट मांगा है। माना जा रहा है कि इनमें से किसी भी एक विस क्षेत्र से टिकट दिए जाने की एवज में वह बंडा और खुरई विस क्षेत्र में भाजपा को डेमेज करने की ठेकेदारी ले सकते हैं।
25/09/2023



