चुनाव चर्चा

अरुण यादव बोले, सिंधिया को कांग्रेस में ”नो वैकेंसी “

तीनों मंत्रियों के विस क्षेत्र में कांग्रेसी प्रत्याशियों के अकाल पर चुप्पी साधी

सागर वाणी डेस्क। 9425172417
सागर। जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी। तब सिंधिया कहां थे। उनके पूर्वजों ने जो किया। वही इन्होंने किया। रही बात कांग्रेस में वापसी की तो सिंधिया के लिए कांंग्रेस में ‘नो वैकेंसी’ का साइन बोर्ड लगा है। यही लाइन बाकी दल-बदलुओं पर भी लागू होगी। यह बात मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी अरुण यादव ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। इससे पहले उन्होंने महाकाल लोक में सप्तऋषियों की मूर्ति गिरने के बारे में लंबी-चौड़े आरोप लगाए। उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।यादव ने कहा कि मप्र में गुजरात के ठेकेदारों का बोल-बाला है। कांग्रेस के घोषणाओं को लेकर बोले कि हमारी पार्टी बिजली, कुकिंग गैस, महिला सुरक्षा निधि के बारे में पहले ही घोषणा कर चुकी है। हम ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। संविदा या अन्य मद में काम कर रहे कर्मचारी-अधिकारियों का नियमितीकरण भी करेंगे। हमारी पिछली सरकार में किसानों की कर्ज माफी अधूरी रह गई। उसे पूरा करेंगे।
सागर के तीनों मंत्रियों के विस क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन पर चुप्पी साधी
पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष यादव से पूछा गया कि सागर जिले के तीन विस क्षेत्र रहली, खुरई और सुरखी जहां से प्रदेश में तीन केबिनेट मंत्री हैं। वहां कांग्रेस के प्रत्याशियों की तस्वीर बहुत धुंधली है। जवाब में यादव ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। अभी तो बुंदेलखंड की बाकी सीट्स पर बूथ-मंडलम स्तर पर काम शुरु किया गया है। बतौर बुंदेलखंड प्रभारी स्वयं की रणनीति के बारे में पूछने पर यादव ने कहा कि मैं यहां का काम समझ रहा हूं। रिजल्ट अच्छा आएगा। कांग्रेस मिशन-150 पर काम कर रही है। 12 जून को जबलपुर में प्रियंका गांधी आ रही हैं। उनके बाद संभाग स्तर पर पूर्व राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता प्रदेश का दौरा करेंगे।
झील भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, दोबारा सिंधिया के बारे में बोले ग्वालियर में जमीन दबाई 
पत्रकारों के चर्चा की शुरुआत में अरुण ने कहा कि सागर की सुंदर लाखा बंजारा झील भ्रष्टïाचार की भेंट चढ़ गई। उसे बरबाद कर दिया गया। यहां अवैध शराब का भी कारोबार बेखौफ चल रहा है। इसमें मंत्रियों के रिश्तेदार शामिल हैं। इस बीच वे दोबारा सिंधिया के विषय पर लौटे। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर में हजारों एकड़ बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा है। उनके काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!