मानव अपहरण की तर्ज पर खुरई में बकरियां चोरी !
बेहोशी की दवा छिड़ककर, दीवार तोड़कर 40 बकरियां चोरी: सागर में अनोखा मामला, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार

sagarvani.com9425172417
सागर । सागर जिले में बकरी चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने न सिर्फ दीवार तोड़कर चोरी की, बल्कि पीड़ित परिवार पर बेहोशी की दवा छिड़ककर एक-एक कर 31 बकरियों और 9 बकरों (कुल 40 नग) को चुरा लिया। इन पशुओं की कुल कीमत 2 से 3 लाख रु. बताई जा रही है। पीड़ित रामस्वरूप रजक ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित रामस्वरूप रजक, निवासी खुरई, सागर, ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि मेरी आजीविका पूरी तरह से बकरी पालन पर निर्भर है। पड़ोस में रहने वाले बीरा रजक से मेरा 20- 21 सितंबर को विवाद हुआ था, जिसके बाद अनावेदक ने उन्हें धमकी दी थी।
शिकायत के अनुसार, यह घटना 23 सितंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे के बाद हुई। जब रामस्वरूप और उनके भाई अपनी बकरियों को बाड़े में बांधकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अनावेदक वीरा उर्फ वीरेंद्र रजक अपने 8 से 10 साथियों के साथ आया। उन्होंने बाड़े की दीवार तोड़ दी और मेरे भाई पर चोरों ने कोई दवा छिड़क दी, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद चोरों ने एक-एक कर सभी 40 पशुओं को पिकअप वाहन में लादकर ले गए। रामस्वरूप का दावा है कि उन्होंने घटनास्थल के पास पिकअप के टायर के निशान भी देखे थे।
एक बकरा मिला, मुंह बंधा हुआ
घटना के बाद, एक बकरा वापस लौटा जिसकी सूचना रामस्वरूप ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि बकरे का मुंह उन्हीं कपड़ों से बंधा हुआ था जो उनके घर से चोरी हुए थे। पीड़ित का कहना है कि पहले स्थानीय खुरई थाने में शिकायत बीते 24 सितंबर को दर्ज कराई थी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, और न ही उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। रामस्वरूप का कहना है कि बकरी चोरी होने के कारण उनका परिवार भरण-पोषण की समस्या से जूझ रहा है। पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि अनावेदक और उसके साथियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाए, उनकी बकरियां वापस दिलाई जाएं, और आरोपी को जेल भेजा जाए।
10/11/2025



