शिक्षा दीक्षा
Trending

डीएमए में आज से कबड्डी प्रतियोगिता शुरु ” रेड मशीन” के नाम से मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल चौधरी करेंगे उद्घाटन

4 दिन चलेगा आयोजन, CBSE संबद्ध स्कूल करेंगे सहभागिता

sagarvani.com9425172417

सागर। आज से दीपक मेमोरियल एकेडमी ( डीएमए) स्कूल रजाखेड़ी, मकरोनिया में सीबीएसई क्लस्टर- 12 के तहत  कबड्डी प्रतियोगिता शुरु हो रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार सुबह 10 से शुरु हो चुका है। आयोजन 7अगस्त तक चलेगा। इन रोमांचकारी खेल मुकाबलों के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि लक्ष्मण पुरस्कार विजेता मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी रहेंगे। डीएमए के डायरेक्टर ब्रज जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्र और छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह की शुरुआत में दीपक मेमोरियल स्कूल के छात्र एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, उद्घाटन समारोह में अंडर-19 लड़कियों का एक मैच आयोजित किया जाएगा, जिसमें दीपक मेमोरियल स्कूल और श्री क्लोथ मार्केट स्कूल की टीमें भाग लेंगी। डायरेक्टर  जायसवाल का कहना है कि यह आयोजन छात्रों में कबड्डी के प्रति उत्साह को बढ़ावा देगा। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा।

कौन हैं “रेड मशीन ” राहुल चौधरी

पूर्व कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी

राहुल चौधरी (जन्म 16 जून 1993) यूपी बेस्ड कबड्डी खिलाड़ी हैं, जो डिफेंडर के रूप में खेल चुके हैं और बाद में एक शानदार रेडर बने।  वह प्रो- कबड्डी लीग 500, 700 और 800 रेड अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के सदस्य थे । तेलगु टाइटंस के साथ छह सीज़न और तमिल थलाइवाज के लिए एक सीज़न के बाद, राहुल ने 2024 में पीकेएल से संन्यास लेने से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी खेला। कबड्डी की दुनिया में उन्हें रेड मशीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें यूपी सरकार के सर्वोच्च खेल सम्मान ” लक्ष्मण अवार्ड” नवाजा गया। कबड्डी में “रेड” का मतलब है जब एक टीम का खिलाड़ी (रेडर) विरोधी टीम के पाले में प्रवेश करता है, “कबड्डी-कबड्डी” बोलता है (जिसे कैंटिंग भी कहा जाता है) और विरोधी टीम के खिलाड़ियों को छूने या पकड़ने की कोशिश करता है, फिर बिना सांस तोड़े अपने पाले में वापस लौटने की कोशिश करता है। रेडर का मुख्य उद्देश्य विरोधी टीम के खिलाड़ियों को छूकर या पकड़कर अपनी टीम के लिए अंक अर्जित करना होता है, जबकि डिफेंडर्स (विरोधी टीम के खिलाड़ी) रेडर को पकड़ने की कोशिश करते हैं ताकि वह अपने पाले में वापस न लौट पाए।

04/08/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!