पूर्व महापौर जिला न्यायालय में असुरक्षित ? वकील पर लगाया अड़ी बाजी का आरोप
जिलाअधिवक्ता संघ से भी की शिकायत, जवाब में अध्यक्ष बोले ताजा शिकायत संदेहास्पद फिर भी जांच करेंगे

www.sagarvani.com 9425171714
सागर। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व महापौर इंजी. अभय दरे ने खुद को न्यायालय परिसर में असुरक्षित बताते हुए सागर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र लिखा है। 2015 के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर महापौर निर्वाचित हुए दरे ने अपनी शिकायत में अधिवक्ता गिरधर पटेल पर अड़ीबाजी, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी देने और न्यायालय परिसर में रास्ता रोकने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व महापौर का आरोप है कि सिविल मामलों में उनकी गवाही के दौरान गिरधर पटेल लगातार उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।
- दरे ने आरोप लगाया कि जब भी वे गवाही देने कोर्ट जाते हैं, गिरधर पटेल अपने साथियों के साथ कोर्ट परिसर की सीढ़ियों/गैलरी में उनका रास्ता रोकते हैं, गालीगलौच करते हैं, धमकी देते हैं और कहते हैं कि “गवाही देने जाओगे तो जान से मरवा देगा”।
- एड.पटेल पर जबरदस्ती व अड़ीबाजी का भी आरोप लगाया है, जिसमें “बगैर सीमांकन कराए मुझे 700 वर्गफीट जमीन दे दो, नहीं तो कोर्ट में तुम्हारे ऊपर इतने केस लाद दूँगा कि जिंदगी भर केस लड़ते-लड़ते निकल जाएगी” जैसी धमकी दी गई है।
- शिकायत के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को न्यायाधीश श्री विनय सिंह राजपूत की कोर्ट में गवाही के दौरान गिरधर पटेल ने अपने असामाजिक गुंडों और वकील प्रकाश कोरी, निवासी काकागंज वार्ड के साथ मेरा रास्ता रोक गवाही देने से रोका।
- दरे ने बड़ी मुश्किल से गवाही दी और गिरधर पटेल कोर्ट चेंबर में भी आ गए।
- गवाही के बाद, उन्हें अपनी सुरक्षा हेतु 5 अन्य वकीलों को बुलाकर अपनी कार तक वापस पहुँचना पड़ा।
- दरे ने 07.10.2024 और 06.03.2025 की गवाहियों में भी कोर्ट परिसर में रास्ता रोककर गालीगलौच करने के आरोप लगाए हैं, जिसके वीडियो साक्ष्य होने का दावा किया है।
-
दरे ने कहा है कि पटेल का उद्देश्य अड़ीबाजी, धमकी देकर बगैर सीमांकन कराए जमीन हड़पना है और वह कोर्ट परिसर में उन्हें उकसाकर झगड़ा करना चाहता है।
– शिकायत में यह भी उल्लेख है कि पटवारी और राजस्व निरीक्षक द्वारा जमीन का सीमांकन दो बार हो चुका है, लेकिन पटेल सीमांकन के समय भाग जाते हैं, जिससे स्पष्ट है कि वह केवल अड़ीबाजी से जमीन हड़पना चाहते हैं।

पुलिस सशुल्क मुझे सुरक्षा दे
इंजी. अभय दरे ने एसपी सागर से अपनी इस शिकायत में मांग की है कि एड. गिरधर पटेल पर एफआईआर दर्ज की जाए और मुझे सशुल्क सुरक्षा गार्ड प्रदान किया जाए। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ, मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को भी शिकायत की कॉपी भेजी है।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बोले, शिकायत संदेहास्पद
पूर्व महापौर दरे की शिकायत को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. जितेंद्रसिंह राजपूत का कहना है कि, मुझे यह शिकायत एक दिन पहले यानी 27 अक्टूबर 2025 को वाट्स एप के जरिए मिली। जबकि शिकायत पर 28 अक्टूबर की तारीख दर्ज है। जहां तक मेरी जानकारी है कि एड. पटेल और पूर्व महापौर के बीच विगत सुनवाई के समय कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। इसके बावजूद पूर्व महापौर की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों से इस बारे में जानकारी लेंगे। अगर वे शिकायत की पुष्टि करते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
विवाद की जड़: 15 साल पुराना सीमांकन और राजीनामा
पूर्व महापौर अभय दरे की शिकायत के अनुसार, विवाद की जड़ तिली मेन रोड स्थित खसरा नं. 97/2 की ज़मीन है।
- 15 वर्ष पूर्व इस ज़मीन के सीमांकन को लेकर जिला कोर्ट में विवाद चल रहा था।
- कोर्ट के आदेश पर स्थल निरीक्षण दल ने सीमांकन किया।
- दरे के अनुसार, इस सीमांकन के बाद गिरधर पटेल परिवार ने बाउंड्रीवाल को सही मानते हुए वर्ष 2012 में कोर्ट में राजीनामा कर लिया और राजीनामा डिक्री पारित हो गई।
- शिकायत में कहा गया है कि गिरधर पटेल विगत 2 वर्ष पहले इस राजीनामे से मुकर गए और 13 वर्ष पुरानी बाउंड्रीवाल तोड़ने लगे।
- विरोध करने पर दरे के पुत्र अश्विन दरे और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज है और मामला अदालत में लंबित है।
28/10/2025




