अपराध और अपराधीब्रेकिंग न्यूज़
Trending

शिवपुरी से नवजात शिशु चुराकर यूपी ले जा रही महिला भैंसा नाका पर पकड़ाई, तस्करी का संदेह

गलतफहमी में महरौनी की जगह सागर आ गई, शिवपुरी एसपी ने घोषित किया था 30 हजार रु. का इनाम

sagarvani.com9425171714

सागर। शिवपुरी के जिला अस्पताल से 24 घंटे पहले चोरी हुई एक दिन की नवजात बच्ची को कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा नाका से एक महिला से बरामद हुई है। महिला का नाम शारदा आदिवासी उम्र करीब 35 साल निवासी गांव हीरापुर जिला शिवपुरी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शारदा गलतफहमी में सागर आ गई और पकड़ी गई। असल में उसे यूपी के ललितपुर जिले महरौनी कस्बा जाना था। लेकिन वह झांसी से एक ऐसी बस में बैठकर आ गई, जो महरौनी के बजाए सागर जा रही थी। इधर सागर की पुलिस को शिवपुरी पुलिस ने इस महिला फोटो व हुलिया बता दिया था और संदेह जताया था कि यह महिला बच्चे को लेकर झांसी-ललितपुर की तरफ भागी है।

बस बदलते समय कंडक्टर की निगाह में आ गई

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह महिला झांसी से ललितपुर के लिए बैठी थी। लेकिन वह सागर आ गई। उसे भैंसा नाका के पास अन्य यात्रियों से इस बारे में जानकारी मिली। उसने तुरंत कंडक्टर को बताया कि मुझे तो महरौनी जाना था। तब कंडक्टर ने एक दूसरी बस रुकवाई जो मालथौन होते हुए महरौनी जा रही थी। इधर महिला टीआई उपमासिंह, सिपाही अमन स्वामी, राजेश व अन्य सागर की तरफ आ रही इस बस के कंडक्टर के पास पहुंचे और उन्हें मोबाइल पर इस महिला शारदा आदिवासी का फोटो दिखाया। उसने तुरंत बताया कि अभी कुछ मिनट पहले ही महिला को महरौनी जाने वाली बस में बैठाया है। पुलिस तत्काल आगे बढ़ी और भैंसा नाका पर सवारियां भर रही इस बस से संदेही महिला को उतार लिया।

पहले स्वयं का बच्चा बताती रही, बाद में बोली महरौनी में देना था

शुरुआती पूछताछ में महिला ने इस नवजात को अपना बताया। लेकिन जब उससे बच्चे के अस्पताल के डिस्चार्ज समेत अन्य कागजात मांगे तो वह चुप हो गई। बाद में उसने कुबूल किया कि वह बच्चा शिवपुरी से चुराकर लाई है और इसे महरौनी में किसी परिवार को देना है। उसके अनुसार इस परिवार में संतान नहीं है, इसलिए यह बच्चा देना था।

आदिवासी युवती से चुराया था, एसपी ने रखा था 30 हजार रु. का इनाम

शिवपुरी के जिला अस्पताल से इस नवजात को मंगलवार को एक स्थानीय आदिवासी विवाहिता  रोशनी नाम की युवती ने जन्म दिया था। वह बच्चे की वार्ड में देखभाल कर रही थी। तभी वहां शारदा आदिवासी वहां पहुंची और स्वयं को आशा कार्यकर्ता बताकर प्रसूता रोशनी व उसके परिजनों पर भरोसा जमा लिया। इधर जैसे ही रोशनी गहरी नींद में सोई तो शारदा इस नवजात को लेकर भाग गई। लेकिन इस दौरान उसका चेहरा व हुलिया अस्पताल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। जैसी यह जानकारी शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौड़ को मिली तो उन्होंने बच्चे को खोजने पर 30 हजार रु. का इनाम घोषित कर दिया।

29/10/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!