चुनाव चर्चा
फुग्गे के चुनाव चिन्ह वाली पार्टी बेरोजगारों को देगी 25 हजार और बुर्जगों को 10 हजार रुपया महीना
नगर निगम के पूर्व इंजीनियर द्वारा बनाई गई इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से नई-नई बनी कंपनी की तर्ज पर मांग रही है आवेदन
sagarvani.com 9425172417
सागर। विधासनसभा चुनाव-2023 का मेला लगना शुरु हो गया है। वोटर्स को पांच साला तमाशबीन मान हरेक पार्टी उसे अपने-अपने सर्कस, जादू के शो में बुलाने के लिए तरह-तरह के वायदे, नुस्खे, खेल इत्यादि दिखा रही है। इसी मेले में एक नई राजनीतिक पार्टी ने भी अपना तंबू लगाया है। जिसका नाम इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी(आईपीएआई) है। जबलपुर नगर निगम के एक पूर्व इंजीनियर और लोकल जमात में ब्राह्मण समाज के अगुवा बताए जाने वाले पं. पुरुषोत्तम तिवारी ने इसका गठन किया है। पार्टी के फेसबुक पेज कुंडली के अनुसार इसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ होगा। इसके बचपन का यानी शुरुआती नाम इंडियन पीपुल्स पार्टी था, जिसमें प्रसाद, कुमार, सिंह, लाल की तर्ज पर बीच में “अधिकार”जोड़ दिया गया। बहरहाल हिंदी में फुग्गा (गुब्बारा) अंग्रेजी में बलून के चुनाव चिन्ह वाली इस पार्टी के वायदे-इरादे भी हीलियम गैस से भरे फुग्गे से हैं। जो हाथ से छूटते ही हवा-हवाई हो जाता है। बानगी पढ़ लीजिए…. जैसे कि आईपीएआइ, हर बेरोजगार परिवार से एक-एक सदस्य को नौकरी देगी। हरेक बेरोजगार को 25 हजार रु. और पेंशनर्स छोड़ प्रत्येक बुजुर्ग को 10 हजार रु. महीना सम्मान निधि मिलेगी। हरेक घर में 400 यूनिट बिजली, एक नल कनेक्शन और एक रसोई गैस सिलेंडर फ्री देंगे आदि-आदि। इस पार्टी के विज्ञापन में कई और लोक-लुभावन घोषणाएं हैं। जो इस खबर को आईपीएआई का विज्ञापन बना सकती है। इसलिए साथ में अटैच विज्ञापन को टाप लें। खैर…..बात विज्ञापन की बात निकली है तो इस पार्टी ने आज अखबार में अपना कार्पोरेट स्टाइल का एड लगवाया है। जिसमें वह इच्छुक लोगों से किसी नौकरी की तर्ज पर चुनाव लड़ने के लिए सीधे आवेदन मांग रही है। विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर के जरिए सागर वाणी डेस्क ने इस पार्टी के सुप्रीमो पं. तिवारी से बात की। उनसे पूछा कि भई आप कौन हैं और पार्टी में और कौन-कौन लोग हैं। जवाब में बोले मैं, नगर निगम में ईई रहा हूं। मेरे साथ भाजपा के संगठन के रुष्ट लोग हैं। वायदों पर बात की तो बोले, बेरोजगारों व बुजुर्गों को ये मोटी रकम देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि हम सत्ता में आते ही बाकी सभी योजनाएं जैसे लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, विद्यार्थियों को स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल आदि देना बंद कर देंगे। इससे जो रकम बचेगी। वही, इस इन लोगों में बांट दी जाएगी। पंडित जी के ये महान वचन सुन जब उनसे पूछा कि मेधावी विद्यार्थियों, बालिका भ्रूण हत्या को रोकने को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को बंद कर किसी बेरोजगार के हाथ में सीधे 25 हजार रु. थमाना कहां की समझदारी है। जवाब में बोले, इन योजनाओं में बहुत भ्रष्टाचार होता है। इसलिए बेरोजगारों को शुरुआती 6 महीने तक यह राशि दी जाएगी। इस बीच तीन बार मौका देकर उन्हें नौकरी से लगा दिया जाएगा। इसके बाद गुब्बारा पार्टी के सुप्रीमो अपने और भी बहुत से प्लान बताना चाह रहे थे लेकिन तभी टेलीविजन पर ” कॉमेडी शो द कपिल शर्मा” का रिपीट टेलीकास्ट होने लगा इसलिए अपन ने फोन धर दिया।
08/10/2023



