दुबई से आकर मकरोनिया में विवाहिता से किया रेप, विदेश से कर रहा ब्लैकमेल
आरोपी ने पति की नौकरी दुबई में लगवाई थी

. sagarvani.com9425172417
सागर। उपनगर मकरोनिया थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने एक युवक पर दुबई से आकर रेप करने व आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का केस दर्ज कराया है। विवाहिता के अनुसार आरोपी ने यह सब पति की दुबई में हत्या कराने का डर दिखाकर किया। मकरोनिया थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती का कहना है कि मेरे पति गुजरात में काम करते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात एहतेशाम मोहम्मद जिलानी उर्फ शानू निवासी फैजाबाद यूपी हाल निवासी दुबई से हुई। उसने बताया कि मैं, दुबई में टैक्सी चलाता हूं और इससे वहां अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। इसके बाद उसने मेरे पति से कहा कि मैं, तुम्हें वहां कुक का काम दिला सकता हूं। मेरे पति राजी हो गए।
इसके बाद शानू ने उनका पासपोर्ट और दुबई का वीजा बनवाकर एक साल पहले मार्च में दुबई के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद जून 2024 में मेरे पति ने शानू को बच्चों के कुछ कपड़े व सामान लेकर शानू को मेरे मकरोनिया निवासी घर पर भेजा। शुरुआत में सामान्य बातचीत करते हुए उसने मेरे तीनों बच्चों को घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने मुझे, पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ दुष्कृत्य किया। इसके बाद वह मुझे फोन धमकाने लगा। उसने कहा कि तुम्हें मुझसे वस्त्रहीन होकर वीडियोकॉल पर बात करना होगी।
वरना तुम्हारा पति कभी भी दुबई से जिंदा नहीं लौट पाएगा। मैं डर गई और उसकी बात मानने लगी। कुछ दिन बाद जुलाई में वह दुबई चला गया। इसके बाद फरवरी 2025 को शानू ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। मैं तुम्हारा पासपोर्ट बनवा रहा हूं। तुम अपने तीनों बच्चों को छोड़कर दुबई आ जाओ। मैंने इनकार कर दिया और उससे अपना पीछा छुड़ाने अपने मोबाइल नंबर भी बदल लिए। इसके कुछ समय बाद शानू ने 28 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर मेरे आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिए। उसने इन्हें मेरे परिचित-रिश्तेदारों को भी भेज दिए। वह मुझ पर दबाव बना रहा है कि मैं उससे बता करूं। वरना वह मेरे पति व बच्चों को मार देगा। पुलिस ने इस मामले में युवक एहतेशाम मुहम्मद जिलानी हाल निवासी दुबई के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत दुष्कृत्य का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
13/06/2025



