शिक्षा दीक्षा
Trending

तिली माफी में आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 5 की जगह 7.50 एकड़ जमीन मिली

भविष्य में महाविद्यालय के विस्तारीकरण के ध्यान में रख बढ़ाई भूमि

sagar ani.com9425172447

सागर। गिराधारीपुरम रोड से आगे  पहाड़ी पर जिले का पहला सरकारी आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के शुरु होने का रास्ता साफ हो गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने महाविद्यालय के लिए 7.50 एकड़ राजस्व भूमि का आवंटन कर दिया है। भूमि का सीमांकन किया जा रहा है। जिसके बाद संपूर्ण ब्योरा आयुष अधिकारी सागर को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद वह पीडब्ल्यूडी पीआईयू या अन्य निर्माण एजेंसी के माध्यम से एस्टीमेट बनवाकर महाविद्यालय के भवन निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरु कर सकेंगे। राज्य सरकार ने आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 5 एकड़ भूमि आवंटित करने की घोषणा की थी लेकिन कलेक्टर जीआर ने भविष्य में कॉलेज के विस्तार को देखते आयुष विभाग को 2.50 एकड़ भूमि अतिरिक्त रूप से आवंटित की है।

एक साल पहले सीएम डॉ. यादव ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक साल सागर में आयुष चिकित्सा महाविद्यालय शुरु करने की घोषणा की थी। हालिया सालाना बजट में डॉ. मोहन यादव सरकार ने सागर के महाविद्यालय 100 करोड़ रुपए की घोषणा कर चुकी है। इसमें से 70 करोड़ रु. महाविद्यालय के भवन व 30 करोड़ रुपए हॉस्टल बिल्डिंग पर खर्च किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस महाविद्यालय में कुल 14 विभाग संचालित किए जाएंगे। साथ ही 100 बिस्तर का एक अस्पताल भी होगा। वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस महाविद्यालय का नाम समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के नाम पर करने की घोषणा पूर्व में ही कर चुके हैं।

भविष्य में यूनानी और होम्योपैथी के शिक्षण की उम्मीद

वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन ने फरवरी 2024 में आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के संदर्भ में आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार से चर्चा की थी। तब बताया गया था कि इस महाविद्यालय में पंचकर्म से चिकित्सा के अलावा सर्जरी के जरिए प्रसूति व स्त्री रोग, बाल्य एवं शिशु रोग, समेत अन्य विभाग संचालित किए जाएंगे। शुरुआती दौर में यहां स्नातक एवं 5 साल बाद स्नातकोत्तर कोर्स की पढ़ाई शुरु होगी। महाविद्यालय में औषधीय उद्यान भी रहेगा। इसके अलावा आयुर्वेदिक पौधे, जड़, फल, बूटी, रस आदि से दवाएं, मल्हम, च्यवनप्राश समेत अन्य औषधीय सामग्री भी तैयार की जाएगी।

तिली तिराहा से महज 2 किमी दूर रहेगी अस्पताल

आयुष चिकित्सा महाविद्यालय के लिए पूर्व में रजौआ में निर्माणाधीन रानी अवंतीबाई लोधी विवि के समीप जगह आवंटित की जा रही थी। लेकिन दूरी की वजह से यह स्थान चयनित नहीं हुआ। इसके बाद दोबारा जगह की खोजबीन की गई। इसी दौरान राजस्व अधिकारियों को मौजा तिली माफी में यह भूमि मिली। बता देें कि आवंटित स्थान, तिली तिराहा से महज 2 किमी दूर है। इसके अलावा यहां समीप ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एक्सटेंशन बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। पास में ही सेंट्रल स्कूल, न्यायाधीशों के लिए कॉलोनी, गर्ल्स डिग्री कॉलेज का एक्सटेंशन भवन, आरटीओ और कुछ दूरी पर बस स्टैंड स्थित है। लोकेशन के लिहाज आवंटित जगह आयुर्वेद की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों के अलावा उपचार कराने में रुचि रखने वालों के लिए भी बहुत सुविधाजनक मानी जा रही है।

23/04/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!