शख्सियतसाहित्य और संस्कृति

ओशो की ध्यान स्थली पर बैठ श्री बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण ने पी चाय

सागर । 9425172417
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री शनिवार की प्रातः सागर मकरोनिया स्थित ओल्ड यूनिवर्सिटी कैंपस की उस पहाड़ी पर जा पहुंचे जहां ओशो रजनीश की ध्यान स्थली रही है। रजनीश हिल के नाम से प्रसिद्ध इस पहाड़ी पर ध्यान के दौरान घटित हुई एक चमत्कारिक घटना का उल्लेख ओशो रजनीश ने अपने जीवन पर लिखी गई पुस्तक में किया है। 
योग कर रहे लोगों ने बताया तो वृक्ष को देखा
धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने सुबह 6 बजे रजनीश हिल पर बने हनुमान जी मंदिर के दर्शन किए। उनका यह दौरा पूर्व प्रचारित नहीं था इसलिए वे ही लोग वहां पर मौजूद थे जो सुबह से ध्यान,योग और मार्निंग वॉक के लिए यहां एकत्रित होते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण वहां चबूतरे पर बैठ गये और चाय पीते हुए लोगों से अनौपचारिक चर्चा करते रहे। इसी चर्चा में यहां ओशो की ध्यान स्थली होने का जिक्र हुआ। तब वे पुनः उठ कर मंदिर के पीछे उस स्थान को देखने पहुंचे । जहां उस वृक्ष के अवशेष हैं जो ओशो रजनीश से जुड़े प्रसंग का हिस्सा है। उन्होंने इस जानकारी से संबंधित बोर्ड भी पढ़ा। उपस्थित लोगों को वीडियो बनाए जाने से रोका जा रहा था फिर भी लोग माने नहीं और जितने संभव हुए वीडियो बनाते रहे।
उल्लेखनीय है कि ओशो रजनीश मकरोनिया बटालियन परिसर स्थित ओल्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में सन् 1955 के दौरान दर्शन शास्त्र में एम ए करने दो वर्ष तक यहां के बैरकों में बने हास्टल में रहे थे। इस दौरान वे इस वीरान जंगल से भरी पहाड़ी पर एक वृक्ष के पास ध्यान करने आते थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!