“पार्क टाइटेनियम” जहां मिलेंगी मेट्रो सिटीज जैसी रेसीडेन्शियल फेसेलिटीज
शहर की पहली कॉलोनी जहां पेयजल, सीवरेज है अंडर ग्राउंड


सागर। कभी आप भोपाल, इंदौर, मुंबई या बंगलुरु आदि की रेसीडेंशियल सोसायटीज में जाएं तो महसूस होता है कि फ्लेट, डुप्लेक्स या बंगला लेने वाले को उसके इन्वेस्टमेंट की पूरी कीमत मिली है। यानी उस कॉलोनी या सेक्टर में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, बिजली, ड्रेनेज और सुरक्षा तो दी ही गईं हैं। लेकिन उनकी डिजाइन या इंस्टॉलेशन इस तरह से हुआ है कि वहां के रहवासियों का लिविंग स्टैण्डर्ड एक अलग लेविल पर पहुंच गया है। कुछ इसी थीम को ध्यान में रखते हुए रिछारिया ग्रुप ने शहरवासियों के सामने “पार्क टाइटेनियम” नाम की रेसीडेंशियल कॉलोनी तैयार कर एक नवाचार पेश किया है।
भाग्योदय तीर्थ अस्पताल, खुरई रोड स्थित इस कॉलोनी में पहली बार महानगरीय तर्ज पर पानी और सीवरेज लाइन को अंडरग्राउंड बिछाया गया है। ग्रुप के डायरेक्टर श्री प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया के अनुसार रेरा समेत अन्य सभी शासकीय अनुमति प्राप्त इस कॉलोनी का निर्माण करीब 8 एकड़ से अधिक एरिया में किया गया है। यहां 160 आवासीय भूखंड थे। जिनमें से 70% शहर के गणमान्य नागरिकों ने ले लिए गए हैं। इससे पहले श्री रिछारिया ने बताया कि हर आदमी का सपना होता है कि उसका आशियाना उसकी कल्पना जैैैसा हो। वे ऐसा कर भी लेते हैं लेकिन जब कॉलोनी के बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात आती है तो उन्हें वह सब नहीं मिल पाता। जिसकी वे उम्मीद करते हैं।
हमारा प्रीमियम क्लास प्रोजेक्ट “पार्क टाइटेनियम” इसी मिथक को तोड़ रहा है। यहां आपका रहवास जितना सुंदर व सुविधाजनक होगा। उसी के समानांतर यहां ग्रीनरी, पार्क, बच्चों के लिए खेल मैदान, 24×7 सिक्योरिटी सर्विसेस, सीसीटीवी कैमरों से पूरे आवासीय एरिया का कवरेज आदि उपलब्ध हैं।
कॉलोनी की भीतरी सड़कें स्टैंडर्ड चौड़ाई व स्ट्रेंन्थ वाली हैं। साथ ही आवाजाही को और सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए स्ट्रीट लाइट के अलावा उनमें सोलर ब्लिंकर और रबर ब्रेकर आवश्यकतानुसार इंस्टॉल किए गए हैं। श्री रिछारिया का कहना है कि रेरा, टीएनसीपी समेत अन्य सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त, “पार्क टाइटेनियम” निवेश के लिहाज से भी एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प है।
शहर के गणमान्य नागरिक चाहें तो इस प्रोजेक्ट का भ्रमण स्वयं कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे कार्यालयीन सहयोगी भी उपलब्ध हैं। आप हमारे संजय ड्राइव रोड रोज वैली कॉलोनी स्थित ऑफिस में श्री विशाल( मोबाइल नंबर9201026600) संपर्क कर साइट विजिट बुक कर सकते हैं। ” पार्क टाईटेनियम” की साइट पर मौजूद श्री आनंद ( मोबाइल नंबर 9074017120) से भी संपर्क कर सकते हैं।
इम्पैक्ट फीचर
21/07/2024



