चौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़विविधाशख्सियतसियासत
मैं ढूंढ़ता हूं जिनको रातों को ख्यालों में, वो मुझको मिल सके ना सुबहा के उजालों में
राजनीति के पंडितों के अनुसार, भारत की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने का ख्वाब देखने वाले आडवाणी, क्रिकेटिया शब्दावली में "चोकर" साबित हुए हैं। वैसे इस शब्द( चोकर/चोकर्स) की ईजाद दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए हुई। जो महत्वपूर्ण स्पर्धाओं में सेमीफाइनल या फाइनल तक अटकने के लिए जानी जाती है।




