रईस बोला, मैं कभी चंदे के लिए मना नहीं करता, इसलिए अवैध शराब बेचना मेरा हक !

. sagarvani.com9425172417
सागर। खबर के साथ एक वीडियो साझा किया गया है। जो बंडा तहसील के बिचपुरी गांव की पंचायत का है, जहां अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने लोग जमा हुए थे। इस वीडियो का मुख्य किरदार रईस नाम का एक शख्स है। वह गांव में अवैध शराब बेचता है। हाथ में चांदी का ब्रेसलेट और गले में जंजीर पहने ये शख्स गांव में होने वाले धार्मिक व गैर-धार्मिक आयोजनों में चंदा देने की दुहाई देकर अवैध शराब बेचने देने का तर्क रख रहा है। वह कहता है कि ऐसा कोई आयोजन नहीं है जिसमें मैंने रकम से सहयोग न किया हो। मैं मुसलमान भले हूं लेकिन मैंने पैसे दिए। आगे वह बोलता है कि मैंने अवैध शराब खरीदी में 12 लाख रु लगाए हैं।
तब गांव के एक व्यक्ति धनसिंह लोधी, जो वीडियो में रईस के बराबर खड़े दिखाई दे रहे हैं, वो बोलते हैं कि रईस तुमने 12 लाख रुपए इस काम में लगा दिए इसकी बजाय तुम 2 लाख रु. किसी गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर देते। अब लोग एक सुर में बोलने लगते हैं कि गांव में शराब नहीं बिकने दी जाएगी। यहां तक की रमपुरा से जमुनिया तक भी शराब नहीं बिकेगी। बता दें कि बिचपुरी गांव जहां पंचायत चल रही है उससे 5 किमी के दायरे में ये दो गांव बसे हैं।
बात आगे बढ़ती है तो रईस कहता है कि मैं गांव के बाहर शराब बेचूंगा। लेकिन गांव वाले तैयार नहीं होते। फिर वह बोलता है कि अगर गांव में शराब के क्वार्टर का ढक्कन भी मिल जाए तो मैं 11,000 नहीं 20,000 रु गांव के मंदिर को दान करूंगा। ऐसा न किया तो मैं एक बाप की औलाद नहीं। गांव के लोग अब भी राजी नहीं होते। तब रईस बोलता है कि मैं क्या करूं मुझे कोई और काम आता ही नहीं है। मुझे बस यही (शराब बेचना) आता है। पंचायत में फिर कोई उठकर बोलता है कि अगर अवैध शराब बिकी तो हम शिकायत करेंगे। रईस तुरंत कहता है, मुझे इसमें भी कोई आपत्ति नहीं है।
आपको जहां शिकायत करना हो कर लो। फिर पंचायत में खुसर-फुसर होने लगती है कि, लगता है रईस की सेटिंग पुलिस-प्रशासन और आबकारी सभी से है। बात आगे बढ़ती है तो गांव के लोग बोलते हैं कि अगर शराब बिकती मिली तो हम उसके अड्डे यानी टपरिया/ दुकान को जला डालेंगे। अब रईस का पारा चढ़ जाता है। वह बोलता है कि अगर ऐसा हुआ तो मैं एकाध को मार भी डालूंगा।गांव वाले टोक -टाकी करते हैं तो वह फिर से 12 लाख की लागत वाली “बेचारगी” जता शराब बेचने की हठ करने लगता है। लेकिन गांव के लोग अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए अड़े रहते हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो हफ्ता भर पुराना है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में रईस के खिलाफ कोई कार्रवाई की है, ऐसी कोई पुष्ट सूचना नहीं है।
जबकि रईस खुद दावा कर रहा है कि उसके पास 12 लाख रुपए की शराब है।
31/08/2025



