अपराध और अपराधी
Trending

दूसरी बार पॉक्सो में गिरफ्तार बंडा का राम खटीक, भोपाल के ” मछली” की तरह लड़कियों को फांसता था

मोबाइल में आधा दर्जन लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले, नाम और पहचान बदल लड़कियों को बरगलाने का संदेह

पूरे बंडा में फैला रखा है सूदखोरी का मकड़जाल, कई परिवार बरबाद हुए

सागर। मोतीनगर थाना पुलिस ने बंडा के खुशीपुरा मुहल्ला निवासी युवक राम खटीक को गिरफ्तार किया है। उस पर बीना निवासी एक नाबालिग के दुष्कृत्य का आरोप है। इस मामले में सनसनीखेज जानकारी यह है कि यह युवक कुछ साल पहले भी एक अन्य नाबालिग के साथ दुष्कृत्य करने के आरोप में जेल जा चुका है। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। चर्चाओं के अनुसार इस शातिर युवक ने बंडा से चंद किमी आगे शाहगढ़ रोड पर स्थित अपनी होटल रामबाग पैलेस को अय्यासी का अड्डा बना रखा है। हालिया मामले मेें भी नाबालिग को यह अपनी इसी होटल ले गया था। जहां उसने नाबालिग के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उसे परेशान करने लगा। आरोपी के हौंसले इतने बुलंद थे कि नाबालिग द्वारा सभी तरह से संपर्क खत्म करने पर वह उसके बीना स्थित घर पहुंच गया और वहां काफी बवाल किया। जिसके बाद नाबालिग ने पिता के साथ आकर मोतीनगर थाने में रिपोर्ट कराई। घटनाक्रम के अनुसार यह नाबालिग मोतीनगर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ती है। जहां से आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बंडा ले गया और उसके साथ दुष्कृत्य किया। 

मोबाइल में आधा दर्जन वीडियो मिले, सभी नाबालिग !

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राम खटीक का मोबाइल सेट जब्त किया है। इसमें वर्तमान पीड़िता के अलावा 6 अन्य लड़कियों के वीडियो मिले हैं। जो प्रथमदृष्टया नाबालिग प्रतीत हो रही हैं। पूछताछ से पता चला है कि यह बदमाश, एक लड़की के जरिए दूसरी लड़की को फांस लेता था। इसके अलावा वह होटल, सूदखोरी समेत अन्य धंधों के चलते पैसे खर्च कर के भी लड़कियों को प्रभाव में ले लेता था। इसके बाद वह उन्हें अपने होटल ले जाता। जहां उनके अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद वह लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। चर्चाओं के अनुसार उसकी हरकतों के चलते  दो-एक लड़कियों को मय परिवार के पलायन करना पड़ा। वहीं कुछ रसूखदार परिवार की लड़कियां इस शातिर के जाल में फंसी तो उन्हें बाहर निकालने के लिए परिवारों को भारी कीमत अदा करना पड़ी। कुछ लड़कियों को इस बदमाश ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर भी फांसा। जैसे उसने अपना नाम वही रखा लेकिन सरनेम चेंज कर लिया।

भाई के साथ करता है सूदखोरी का कारोबार, थाने में कई शिकायतें

आरोपी राम खटीक अपने भाई के साथ बंडा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सूदखोरी का काम करता है। अनाप-शनाप लिखा-पढ़ी और लेन-देन के एडिटेड वीडियो के जरिए ये दोनों दबाव बनाते हैं। बंडा में एक मशहूरा समोसा दुकानदार, कांग्रेस नेता समेत दर्जनों लोग इन लोगों के सूदखोरी के कुचक्र में फंस चुके हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिन्हें अपनी मकान-जायदाद तक बेचना पड़े। कुछ माह पहले पूर्व विधायक तरवरसिंह के नेतृत्व में कुछ लोगों ने इस शातिर आरोपी व उसके भाई के खिलाफ सूदखोरी को लेकर लिखित शिकायत की थी।

वीडियो मिले हैं, पीड़ितों की पहचान कर कार्रवाई करेंगे

आरोपी राम खटीक के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। यह लड़कियां कौन हैं, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उनकी पहचान कर संपर्क करेंगे ताकि वे भी इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराएं। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।

जसवंतसिंह राजपूत, टीआई, मोतीनगर थाना, सागर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!