अपराध और अपराधी
Trending

मर्डर कर हाथ नहीं धोने की धमकी देने वाले रामकुमार घोषी समेत तीनों भाई गिरफ्तार

मारपीट के पुराने मामले में न्यायालय से गैर- हाजिर थे तीनों भाई, गिरफ्तारी वारंट पर हुई कार्रवाई

सागर। कनेरादेव में आदिवासियों से मारपीट, जमीन के लिए अड़ीबाजी, दहशत और अवैध उत्खनन के आरोपों में घिरे अपराधी प्रवृत्ति के शख्स रामकुमार घोषी को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  साथ में उसके दो भाई राजेंद्र घोषी और रवींद्र घोषी को भी पुलिस ने दबोचा है। इन सभी को  थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार रामकुमार व उसके भाइयों के खिलाफ जेएमएफसी विनयसिंह राजपूत के कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। न्यायालय ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2020 में संतोष जड़िया के साथ मारपीट के मामले में गैर-हाजिर रहने पर की। बता दें कि कनेरादेव का नया चौकीदार बनने चला यह वही रामकुमार घोषी है। जिसने बीते साल भीतर बाजार के बसंत केशरवानी पर अपने गुर्गों के साथ हमला किया था। इस घटना के कुछ दिन बाद ही एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें ये शख्स बसंत केशरवानी के संदर्भ में बोल रहा था कि, मैं रामकुमार घोषी हूं। मर्डर करने के बाद हाथ नहीं धोता हूं। इसके बाद से ही ये पुलिस के राडार पर आ गया था। हालांकि एक थाने के चंद करप्ट पुलिसकर्मी व शहर के कतिपय छुटभैया नेता सह- भू माफिया के दखल के चलते यह पुलिस की गिरफ्त में आने से बचता रहा। इस बीच गोपालगंज पुलिस जरूर ईमानदारी से इसे दबोचने की कोशिश करती रही। इसी दौरान ये वारन्ट  जारी हो गया। शनिवार को  मुखबिर तंत्र से गोपालगंज टीआई आरएस कुशवाह को खबर मिली कि रामकुमार घोषी और उसके भाई कनेरादेव क्षेत्र में देखे गए हैं। टीआई कुशवाह ने तत्काल हेड कांस्टेबिल सुजीत चौरसिया, आरक्षण अनुराग वैद्य, सचित गुप्ता और अंकित तिवारी को इन लोगों को गिरफ्तार करने भेजा। जिसमें उन्हें सफलता मिल गई।  बता दें कि रामकुमार घोषी और उसके भाई ने हाल ही में धुरेड़ी के दिन कनेरादेव के आदिवासी परिवारों से मारपीट की थी। पीड़ित आदिवासियों का कहना था कि ये लोग मारपीट व दहशत फैलाकर हम लोगों को जमीन बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे। घोषी के पर पूर्व में भी फायरिंग, जानलेवा हमले करने से लेकर अवैध कॉलोनियां बनाकर लोगोंं को प्लाट बेचने, कनेरादेव क्षेत्र से लाखों क्यूबिक मीटर मुरम का अवैध उत्खनन करने के आरोप लगते रहे हैं। चर्चा है कि यह शख्स कतिपय दूसरी-तीसरी लाइन के राजनीतिक लोगों की शह व भ्रष्ट पुलिस तंत्र के बलबूते अपना साम्राज्य खड़ा करने में जुटा था। इधर गोपालगंज पुलिस ने शाम को घोषी बंधुओं को जुलूस की शक्ल में जिला कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

19/04/2025

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!