सागर के SP को 40 सनसनीखेज प्रकरण चिन्हित कर कोर्ट के फैसले तक करनी होगी मॉनीटरिंग
संभाग के दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना एसपी को भी 20-20 केस का लक्ष्य

sagarvani.com9425172417
सागर। जघन्य या सनसनीखेज मामलों में दोषियों के बच निकलने का कोई चांस नहीं रहे। इसके लिए पीएचक्यू ने एक नई व्यवस्था की है। जिसके अनुसार जिले के भौगोलिक क्षेत्र को देखते हुए वहां होने वाले जघन्य या सनसनीखेज श्रेणी के अपराधों में सजा कराने के लिए संबंधित एसपी को एक लक्ष्य दिया गया है। सागर, मप्र के बड़े जिलों में शामिल है। इसलिए यहां के एसपी से अपेक्षा की गई है कि वह कम से कम 40 मामलों को चिन्हित करें और उनकी सतत मॉनीटरिंग करें।
हालांकि पुलिस महकमे से जुड़े जिम्मेदार अफसरों के मुताबिक यह व्यवस्था पूर्व से ही है। लेकिन अब पीएचक्यू ने एक संख्या तय कर दी है। जिसके चलते संबंधित एसपी की चिन्हित मामलों में सजा कराने की जवाबदेही बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस हेड क्वार्टर मप्र भोपाल ने सागर के अलावा संभाग के दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले के एसपी के लिए भी 20-20 अपराध चिन्हित कर मॉनीटरिंग करने लक्ष्य दिया है। बाकी एक जिले निवाड़ी के एसपी के लिए 05 अपराध की निगरानी करना होगी।
निरीक्षक-उपनिरीक्षक श्रेणी के पुलिसकर्मियों की रहेगी जवाबदेही
पीएचक्यू के अनुसार एसपी की जिम्मेदारी रहेगी कि वह चिन्हित जघन्य या सनसनीखेज श्रेणी के अपराध जैसे, हत्या, नरसंहार, डकैती, रेप या गैंग रेप, ठगी के संगठित मामले, आत्महत्या आदि के मामले की सतत मॉनीटरिंग करें। इसके लिए प्रत्येक मामले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जो कम से कम एसआई या इंस्पेक्टर के स्तर का हो। उनकी जवाबदेही रहेगी कि वे एफआईआर से चालान पेश होने तक प्रकरण की सूक्ष्मता से निगरानी करें।
सुनवाई शुरु होने के बाद साक्ष्य समेत गवाहों पर नजर रखे। ताकि उन्हें दबाव या प्रलोभन में प्रभावित नहीं किया जा सके। कुल मिलाकर अभियोजन को हर स्तर पर विधिक सहयोग करें।
अच्छी व्यवस्था है, इससे दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ेगा
चिन्हित मामलों में पुलिस की जवाबदेही थाने से लेेकर न्यायालय तक रहती है। इस तरह के मामलों मेें दोष सिद्धि का प्रतिशत भी अच्छा रहता है। बहरहाल इस नई व्यवस्था से पुलिस के मैदानी अमले से लेकर सुपरविजन करने वाले अफसरों की जवाबदेही बढ़ेगी। जिसका सीधा असर दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ने के रूप में मिलेगा।
– प्रमोद वर्मा, आईजी, सागर रेंज, सागर मप्र 



