अपराध और अपराधी
Trending

पूर्व विधायक का बेटा जतिन,  देवा से इतना भयाक्रांत था कि उसने प्लान्ड हत्या कर डाली

घर पर शराब पार्टी के दौरान सिर के पीछे एयरगन के एक ही फायर में ढेर कर दिया था

sagarvani.com9425172417

सागर। कृष्णगंज वार्ड निवासी युवक देवा बाल्मिकी की हत्या के आरोपियों को बांदरी पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने एक दिन पहले देवा की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक स्व. मालती मौर्य के बेटे जतिन मौर्य, उसके दोस्त इकराम उर्फ इक्कू कमानी और राजा नाम के ड्राइवर युवक को गिरफ्तार किया था। बांदरी टीआई गजेंद्रसिंह बुंदेला ने आरोपियों से इस घटनाक्रम की वजह पूछी। जवाब में मुख्य आरोपी जतिन ने बताया कि, देवा कुछ महीने पहले ही मेरे संपर्क में आया। वह आपराधिक प्रवृत्ति का था, यह मुझे मालूम था लेकिन मैं चाहकर उससे दूरी नहीं रख पाया। नतीजतन वह पुरानी डफरिन अस्पताल के पीछे बने सरकारी क्वार्टर वाले मेरे निवास पर आने लगा। मैंने उससे बचने की लाख कोशिश करता लेकिन वह मेरे ऊपर हावी होने लगा था। वह अपने साथ रेडियम कटर भी रखता था। वह मुझे जब-तब शराब पीने के लिए पैसे मांगता रहता था। इधर मैं उससे इतना त्रस्त हो चुका था कि मैंने देवा से बचने के उपाय ढूंढना शुरु कर दिए। मैं अक्सर अपने घर के बाहर की तरफ ताला डालकर पीछे के दरवाजे से भीतर जाकर छिप जाता था। लेकिन जाने कैसे उसे यह भी मालूम चल गया। इसलिए कुछ दिन पहले उसने मेरे घर का मेनगेट तोड़ दिया और वह घर के भीतर घुस आया। तब मुझे समझ आ गया कि अब पानी सिर से ऊपर निकल चुका है। इसके बाद मैंने उसे जान से मारने की योजना बनाई। जिसमेें मैंने अपने ड्राइवर राजा और दोस्त इक्कू कमानी को भी शामिल किया।

पहले से ही नीले रंग की बरसाती खरीदकर रख ली

जतिन ने पुलिस को बताया कि, मुझे ऐसा लगने लगा था कि जब तक मैं देवा को दुनिया से मिटा नहीं दूंगा। तब यह परेशानी खत्म नहीं होगी। इसके लिए मैंने कुछ दिन पहले ही बाजार जाकर एक नीले रंग की बरसाती खरीदी। जिसे घर में लाकर रख दिया। धुरेड़ी की रात में एक बार फिर देवा मेरे सामने था। इस दौरान मेरे साथ इक्कू कमानी और ड्राइवर राजा भी साथ थे। देवा से हो रही परेशानी से ये लोग भी वाकिफ थे। रात जैसे ही गहराई और उस पर शराब का नशा हावी होने लगा। तब मैं चुपचाप उसके पीछे गया और अपनी एयरगन से सिर के पीछे नीचे की तरफ एक फायर किया। छर्रा इतने नजदीक से मारा गया था कि देवा कुछ ही देर में वहीं पर ढेर हो गया।

खुद ने खून के दाग मिटाए, दोस्त-ड्राइवर को शव ठिकाने लगाने भेजा

जतिन का कहना था कि देवा के शव को मैंने पहले से लाई नीली प्लास्टिक पन्नी में लपेट दिया। इसके बाद मैंने इक्कू और राजा से कहा कि वह इस शव को कहीं ऐसी जगह फेंक आएं। जहां कोई उसे पहचान नहीं पाए। दूसरी ओर मैं, घर में पड़े उसके खून के छींटे वगैरह साफ करने में जुट गया। इधर पूछताछ में इक्कू व राजा ने बताया कि हम लोग इस घटनाक्रम से इतना घबरा गए थे कि राजा के शव को कहीं दूर ले जाने में डर गए। नतीजतन उसे बांदरी में सड़क के किनारे फेंककर भाग आए। इधर जब अगली सुबह पुलिस को यह शव मिला तो उसके जेब से कुछ आईडी मिली। जिससे उसकी पहचान हो गई। वहीं उसके मोबाइल नंबर ये मालूम चल गया कि उसकी आखिरी बार किससे बात हुई थी। नतीजतन पुलिस ने पहले इक्कू को और उसके बाद ड्राइवर राजा और जतिन को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक तीनों अपना जुर्म कुबूल लिया है।

20/03/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!