अपराध और अपराधीब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सागर के पूर्व महापौर पर जिला न्यायालय में हमले की कोशिश, साथी गवाह से मारपीट

sagarvani.com9425172417

सागर। जिला न्यायालय परिसर में सत्ताधारी दल के पूर्व महापौर अभय दरे के साथ कुछ वकीलों हमले की कोशिश कर उनके साथ आए गवाहों से मारपीट कर दी। घटनाक्रम गुरुवार दोपहर 2 बजे के आसपास का है। पूर्व महापौर ने बताया कि जमीन के सीमांकन को लेकर मेरा एड. गिरधर पटेल से विवाद चल रहा है।  आज जेएमएफसी प्रीतम बंसल के कोर्ट मेरी व मेरे साथी समीर सोनी व जयकुमार कुर्मी की गवाही थी। कोर्ट में मेरी गवाही हो चुकी थी। इसके बाद लंच हो गया। मैं कोर्ट रूम से बाहर निकलकर लिफ्ट से जाने के लिए निकला। तभी वहा एङ गिरधर पटेल व अन्य वकील आ गए। वे लोग मुझे व मेरे साथियों को कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए धमकाने लगे। मैं शांत भाव से उनकी बात सुनता रहा। इसके बाद गिरधर ने मुझे धक्का दिया। बाकी वकील समीर और जयकुमार से मारपीट करने लगे। मेरे वकीलों ने जैसे -तैसे बीच-बचाव किया। इसके बाद मैं भागकर कोर्ट पहुंचा। जहां जेएमएफसी बंसल ने मुझे सुरक्षा में कोर्ट परिसर से बाहर भेजते हुए गोपालगंज थाने में FIR कराने कहा। मैं इसके बाद लिखित शिकायत लेकर थाने गया। वहां जवाब मिला कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के चलते मेरे पक्ष के गवाह सोनी व कुर्मी के कोर्ट में बयान टल गए। अगली पेशी 10 मार्च की मिली है। दरे का कहना है कि करीब 6-8 महीने पहले भी एड.पटेल मेरे साथ मारपीट कर चुके हैं। जिसकी शिकायत में पुलिस व न्यायालय में की थी। मैंने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी। एड. पटेल का उद्देश्य है कि मैं व मेरे अन्य साक्षी इस मामले में गवाह नहीं दे पाएं। दरे का दावा है कि, मेरे पास उपरोक्त पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज भी है। इधर इस मामले में एड. गिरधर पटेल का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। अभय दरे को झूठे साक्ष्य व घटनाक्रम पेश करने की आदत है। अगर कोई वीडियो क्लिप है भी तो वे उसे पुलिस को दें। मेरा इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

06/03/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!