मोदी के मन में कम मतदान की चिंता! जय श्रीराम को बताया कोड वर्ड
सागरवाणी डेस्क ने 48 घंटे पहले ही एक खबर अपलोड की थी। जिसमें प्रदेश में पहले फेज में 6 सीटों पर करीब 68 प्रतिशत वोटिंग पर मय मोदी के भाजपा की चिंता के बारे में बताया गया था।

sagarvani.com9425172417
सागर। नरेंद्र मोदी जब कभी आते हैं तो वह रिसीव करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों से औपचारिक मुलाकात करते हैं। फिर वे तेज कदमों से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो जाते हैं। उनका यह क्रम आते-जाते वक्त एक सा रहता है। लेकिन इस बार उन्होंने अपना शऊर बदला है। बुधवार को वे बड़तूमा में बने हेलीपैड पर स्वागतकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर आगे नहीं बढ़े। उन्होंने कुछ नौजवान कार्यकर्ताओं से रुक कर बातचीत की। जिसका कड़वा सा अर्क ये है कि, मोदीजी को कम वोटिंग की चिंता सता रही है। उन्होंने लाउडली पूछा कि मप्र में वोटिंग कम क्यों हो रही है। हालांकि उनके इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाया। यहां बता दें कि सागरवाणी डेस्क ने 48 घंटे पहले ही एक खबर अपलोड की थी। जिसमें प्रदेश में पहले फेज में 6 सीटों पर करीब 68 प्रतिशत वोटिंग पर मय मोदी के भाजपा की चिंता के बारे में बताया गया था।
इधर लता की चुनावी जमीन पर सुस्त चाल, उधर राजा की हेलीकॉप्टर से रफ्तार बढ़ाने की तैयारी!
खैर, मोदीजी ने कम वोटिंग के कारणों के अलावा चुनाव में चल रहे नारों के बारे में भी पूछा। गजब ये था कि उन्होंने स्वयं ही पहले अबकी बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, जो राम को लाए हैं, उन्हें हम लाएंगे… आदि- आदि नारे गिनवाए। फिर पूछा कि बताइए इनमें से कौन सा चल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लाभार्थियों के फार्म भरने के बारे में पूछा। जवाब में एक कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग नमो एप पर ये काम कर रहे हैं। जवाब में मोदी बोले। ये तो टेक्निकल काम हुआ। ग्राउंड लेविल पर क्या कर रहे हैं। फिर खुद ही बोले कि अच्छा ये होगा कि आप लोग जनता के घर के बाहर नहीं, उनके किचेन तक जाएं। वहां जमीन पर बैठकर उनके फार्म भरेंगे तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा। वह भाजपा पर विश्वास जताएंगे। आखिर में मोदीजी ने इन कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं बूथ स्तर से चुनाव मैनेजमेंट जानता हूं। इसलिए आप लोगों को मशविरा है कि आप टोलियां बनाएं और अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को चिन्हित करें। फिर उन्हें भारत माता की जय, जय श्री राम आदि के नारों से प्रभावित करें। मतदान वाले दिन सुबह सबसे पहले इन चिन्हित वोटर्स को बूथ तक लेकर जाएं। याद रखें कि आप मतदान केंद्र से निश्चित दूरी तक आप चुनाव चिन्ह नहीं ले जा सकते। उन्हें चिन्ह का नाम लेकर वोटिंग के लिए नहीं कह सकते। इस स्थिति में भारत माता की जय, जय श्रीराम आदि आपके लिए कोड वर्ड की तरह काम आएंगेे।
24/04/2024



