ब्रेकिंग न्यूज़

इधर लता की चुनावी जमीन पर सुस्त चाल, उधर राजा की हेलीकॉप्टर से रफ्तार बढ़ाने की तैयारी!

चुनाव के अधबीच में दोनों मुख्य प्रत्याशियों की तैयारियों व मैदानी हालात पर एक शार्ट रपट

sagarvani.com 9425172417

सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े की चुनावी चाल सुस्त है !जमीनी तैयारियों की आड़ लेकर वह चुनावी सरफेस से गायब सी हैं ! उन्हें चुनाव लड़ा रहे जिलाध्यक्ष, मंत्री, विधायक समेत अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी भी इस तथ्य को स्वीकार रहे हैं। जिसके चलते हाल ही में पार्टी-संगठन ने प्रत्याशी डॉ. वानखेड़े को बड़ी कठोरता से ताकीद किया है कि आप अपनी चुनावी दिनचर्या सुधारें।जनता के बीच से लेकर अगले दिन के अखबार-न्यूज चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर दिखाई दें। वरना पार्टी आलाकमान की जवाब-तलबी को तैयार रहें।  उधर कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषणसिंह गुड्डू राजा बुंदेला अपनी नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ से खासे उत्साहित हैं। हालांकि भीड़ के चेहरे कहां से आए थे। यह उन्हें भी पता है लेकिन राजा अपना यह रिद्म बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए अब वे जमीन के साथ-साथ हवाई दौरे शुरु कर प्रचार की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी में हैं। खबर है कि पवनपुत्र श्री हनुमानजी महाराज की प्राकट्य दिवस से वह स्वयं के हेलीकॉप्टर से पूरे संसदीय क्षेत्र के आसमानी दौरा शुरु करेंगे। गुड्डू राजा ने बीते विधानसभा चुनाव-2023 में हवाई दौरे करके बतौर स्टार प्रचारक खासी सुर्खियां बटोरी थीं।
पहले चरण में घटी वोटिंग ने खोली भाजपा संगठन की आंखें
चुनाव के पहले भाजपा ने बूथ प्रबंधन को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे किए थे। जिसका परिणाम ये हुआ कि सामने वाले दल की बजाए उनके ही कार्यकर्ता-पदाधिकारी मुगालते में आ गए। वे मान बैठे चुनाव जीत चुके हैं। नतीजा ये हुआ कि पहले फेज में मप्र की जिन ६ सीटों पर मतदान हुआ।उसका प्रतिशत करीब 68 पर आ गिरा। चुनावी रणनीतिकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह की चुनावी फिजां बनाई थी। उस हिसाब से तो वोटिंग का प्रतिशत 75 के आसपास रहना चाहिए था। लेकिन यह घटा है तो निश्चित है कि विपक्षी दल यानी कांग्रेस को कुछ हद तक लाभकारी साबित हो सकता है। चर्चा है कि इस केलकुलेशन के सामने आने के बाद भाजपा-पार्टी संगठन सक्रिय हुआ और प्रत्याशी डॉ. वानखेड़े समेत कई अन्य प्रत्याशियों की क्लास लगाई गई।
सागर के इतिहास में गुड्डू राजा पहले हेलीकॉप्टरधारी प्रत्याशी
कांग्रेसी खेमे में चुनावी तैयारियों के बारे में दावा किया जा रहा है कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के पंचायतीराज और नगरीय निकाय के पार्षद-प्रत्याशियों को जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। बीना, खुरई और विदिशा की विधानसभा सीटों के प्रभावी समाजी व्यक्तियों को भी एक्टिव मोड पर ला दिया गया है। ब्लॉक प्रभारियों की मीटिंग की तैयारियां हैं, जिसमें बूथ कमेटी से लेकर मंडलम व सेक्टर स्तर पर चर्चा होगी। इधर कांग्रेसी प्रत्याशी चंद्रभूषणसिंह गुड्डू राजा बुंदेला, सागर लोकसभा क्षेत्र के गठन के बाद पहले प्रत्याशी बनने जा रहे हैं। जो किसी साउथ की मूवी की स्टायल में स्वयं का हेलीकॉप्टर लेकर प्रचार करेंगे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बाद वह ऐसे दूसरे प्रत्याशी बताए जा रहे हैं जो स्वयं के उड़न खटोले में सवार हो चुनावी मैदान में दिखेंगे।

22/04/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!