पुलिस के कैमरों के नीचे सट्टा खिलाते हैं ये चुटिया साहू
मंदिर ट्रस्ट की जगह पर महीनों से सट्टा खिला रहे, पुलिस वालों को देते हैं 1.20 लाख रु. मंथली

sagarvani.com9425172417
सागर। इन “सज्जन” का नाम सुनील उर्फ चुटैया साहू है। तीन मढ़िया पर इनका पर्ची वाला सट्टा खिलाने का कारोबार है। जिसके जरिए वे अलफतियों से लेकर ऑटो ड्राइवर, राजश्री संग लाल- सफेद गटकने वाले मजदूर, मिस्त्री, मेकेनिक आदि टाइप के लोगों रोज हजारपति बनाने की पुण्य कोशिशें करते हैं।
इस महान काम के लिए चुटैया बाबू ने जगह भी धार्मिक चुनी है। वे बस स्टैण्ड रोड, तीन मढ़िया स्थित श्री देव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट के एक किरायदार मेकेनिक रम्मा मिस्त्री की गैराज को भाड़े पर लिए हैं। यह एक पुण्य भूमि है सो ईश्वर की ऐसी कृपा है कि कानून की किताबों में खुद को सट्टे का दुश्मन बताने वाली पुलिस भी इन्हें पूरा सहयोग कर रही है।
वैसे तो सहयोगी और भी हैं लेकिन “अपनी ही जांघ उघाड़ के दिखाने वाली” कहावत के चलते बेईमानी कर रहा हूं। सो बाकी नाम जाहिर नहीं कर रहा। तो बात फिर से चुटैया साहू की।
साहू जी को पुलिस का इतना वरदहस्त है कि वे तीन मढ़िया पर लगे पुलिस और स्मार्ट सिटी के CCTV कैमरों की छांव में कई महीनों से अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं। पुलिस भी इतनी मेहरबान है कि वह चाहे गोपालगंज की हो या कोतवाली- सिविल लाइंस की, चुटैया जी से सुबह- शाम राम जुहार करने आती-जाती रहती है।
संलग्न वीडियो के अनुसार उनके सट्टे के कारोबार का रोज का टर्न ओवर 30-40 हजार रु. है। जिसमें से हर महीने 1.20 लाख पुलिस को चुटैया के इस पुण्य कर्म में से बतौर न्योछावर बंटते हैं। वैसे सट्टा कारोबारी सुनील उर्फ चुटैया साहू की शिकायत मंदिर के ट्रस्टी एड. जगदेव सिंह थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक मय वीडियो फुटेज के कर चुके हैं। लेकिन हुआ कुछ नहीं।
एक बार जरूर गोपालगंज पुलिस ने चुटैया को “खींचा” था लेकिन थाने से छूटते ही वे पुलिस को धमकाने लगे। बोले मुझे सट्टा नहीं खिलाने दिया तो मैं झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से कूद कर शहीद हो जाऊंगा। बस, पुलिस को बहाना मिल गया और वे इस आफत को अवसर मान चुटैया से “बंध” गए। एड. जगदेव का कहना है कि ट्रस्ट को 45 रु. महीना किराया देकर चुटैया से 4000 रु. महीना वसूलने वाले रम्मा मिस्त्री को भी नोटिस दिए। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जवाब मिला कि जब पुलिस को दिक्कत नहीं तो आप काहे परेशान हो रहे हैं।
08/02/2025



