मकरोनिया: विजयवर्गीय जी, जनता जाम से परेशान है क्योंकि स्टोर-आउटलेट्स की वाहन पार्किंग में कारोबार चल रहे हैं
पार्किंग स्पेस को भी किराए पर देने वाले नपा से बोले, जाम से बचना है तो पुलिस के प्वाइंट लगवाइए ... नपा ने 37 भवन स्वामी व कारोबारियों को दिए थे नोटिस, मात्र 6 ने दिए जवाब

sagarvani.com9425172417
सागर। गुरुवार को राज्य के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नरयावली क्षेत्र के बड़तूमा में आ रहे हैं। वे यहां वरिष्ठ विधायक प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके इस दौरे उपनगर समेत आसपास के एरिया के रहवासियों को उम्मीद बंधी है कि वे मकरोनिया चौराहा से चारों तरफ जाने वाले रोड पर लगने वाले जाम और उसके कारणों पर भी मंथन करेंगे। जिम्मेदारों से जवाब लेंगे। खासकर बंडा रोड, जहां के लगभग सभी व्यवसायिक भवनों की वाहन पार्किंग गायब हो चुकी है। उन्हें किराए पर देकर दूसरे कारोबार किए जा रहे हैं। नतीजतन उन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर खरीदी करने आने वाले लोगों के दो पहिया-चार पहिया वाहन इस स्टेट हाई-वे पर नियम विरुद्ध पार्क किए जा रहे।

पार्किंग गायब करने वाले बोले, पुलिस के प्वाइंट लगवा लीजिए
मकरोनिया में चल रहे नामचीन ब्रांड्स के स्टोर व आउटलेट्स में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने को लेकर सागरवाणी डॉट कॉम लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है। इसी के परिणामस्वरूप बीते सप्ताह नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा ने बंडा रोड के 37 कारोबारियों से पार्किंग को लेकर जवाब तलब किया था।
लेकिन इसे कारोबारियों का दुस्साहस या बेपरवाही कहा जाएगा कि इनमें से मात्र 6 ने ही जवाब पेश किए। इनमें से भी सबसे अजब-गजब जवाब विशाल मेगा मार्ट, इंडियन कॉफी हाउस के भवन स्वामी यशवंत ठाकुर का है।


वी-2 समेत कई ने नहीं दिया जवाब, तनिष्क वाले बोले पार्किंग है
नपा के नोटिस का जवाब अधिकांश लोगों ने नहीं दिया है। उन्हीं में से एक आउटलेट वी-2 है। इसी दिशा में आगे बंडा रोड पर देश के नामचीन ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क का भी आउटलेट है। चूंकि ज्वेलरी खरीदने संपन्न वर्ग के लोग यहां साधारणत: चार पहिया वाहन से ही आते हैं। इसके बावजूद आउटलेट के आजू-बाजू या नीचे कोई पार्किंग नहीं है। अलबत्ता इस ब्रांड की तरफ से नपा को जवाब दिया गया है कि हमारे यहां पार्किंग है। जिस भवन में आउट लेट संचालित हो रहा है। वह तत्कालीन ग्राम पंचायत से पास है।
तनिष्क के अलावा शांति नर्सिंग होम्स चलाने वाले डॉ. राकेश शर्मा ने भी जवाब दिया। उनका कहना है कि अस्पताल के आजू-बाजू में भले पार्किंग नहीं है लेकिन पास ही मेरा निवास है। जहां निजी जगह पर पार्किंग की जा रही है। चश्में के नामचीन ब्रांड लैंस कार्ट, फर्नीचर विक्रेता नीलकमल, फैशल प्लाजा ने भी जवाब दिए हैं। ये सभी मौजूद भवन से इतर पार्किंग की बात कर रहे हैं। जबकि जानकारों का कहना है कि इनके भवनों के नक्शे तभी पास किए गए।
जब इन्होंने वाहन पार्किंग के लिए स्थान सुरक्षित करना बताया था। लेकिन जब निर्माण हुआ तो यह जगह या तो दूसरे उपयोग में ले ली गई या फिर पार्किंग को भी किराए पर चढ़ा दिया गया।
05/12/2024



