अपराध और अपराधी

परिजनों का अंदेशा झूठा साबित, डेम में ही गिरा था युवक, 8 दिन बाद शव मिला

सागर वाणी डेस्क। 9425172417

सागर । राजघाट डेम में गिरे युवक ऋषि सोनी (22) का शव 8 दिन बाद मिल गया। कलाई पर जय श्री महाकाल के गुदने से उसकी पहचान हुई है। गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार शव घटना स्थल से करीब 10 km दूर बुधवार सुबह ढाना गांव के पास मिला। इधर शव के मिलते ही मृतक ऋषि के परिजनों की वह आशंका भी झूठी साबित हो गई। जिसमें वे ऋषि के डेम में गिरने की घटना को संदेहास्पद मान रहे थे। उन्होंने ऋृषि के साथ राजघाट डेम घूमते गए अन्य 4 युवकों पर शक कर रहे थे। उनका मानना था कि युवक मोतीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर से गायब हआ  है। वह राजघाट गया ही नहीं । हालांकि पुलिस को राजघाट के रोड टोल पर ऋषब के सीसीटीवी फुटेज मिल गए थे। बता दें कि त्रृषि 02 अगस्त को राजघाट गया था I जहां सेल्फी फोटो लेते वक्त वह डेम में गिर गया । उसे बचाने के फेर में एक दूसरा युक्क भी मरते – मरते बचा था ।
09/08/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!