ब्रेकिंग न्यूज़

फोरलेन से लुटे आईफोन दिल्ली में एक्टिवेट, चोर बाजार तक पहुंची सागर पुलिस

सुरखी थाना क्षेत्र में तीन साल पहले हुई मोबाइल लूट के नेटवर्क पर संदेह

sagarvani.com9425172417

सागर। नरसिंहपुर से बांदरी के बीच में लूटे गए एप्पल कंपनी के आईफोन दिल्ली में एक्टिवेट हुए हैं। तकनीकी इनपुट मिलने के बाद सागर की पुलिस वहां के एक चोर बाजार में पहुंच गई है। चर्चा है कि तकरीबन 50 मोबाइल सेट बरामद भी हो गए हैं। एक जानकारी ये भी मिली है कि तीन साल पहले सुरखी थाना क्षेत्र में हुई इसी तरह की एक लूट के मामले के नेटवर्क को जिंदा करते हुए पुलिस एक महत्वपूर्ण सूत्र तक पहुंच गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस शख्स के पकड़ में आने से लूट करने वाले पूरे गिरोह की कड़ियां हाथ लग सकती हैं। ताजा लूट की घटना 17 दिन पहले 14 अगस्त को फोरलेन पर अंजाम दी गई थी। इस मामले में बांदरी पुलिस ने मोबाइल की खेप लेकर चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए कंटेनर के ड्राइवर हरनाथसिंह निवासी रामबाई नगर यूपी की रिपोर्ट पर लूट, मारपीट, अपहरण और जहरखुरानी का केस दर्ज किया है। एप्पल कंपनी के अनुसार इस कंटेनर में 3980 मोबाइल सेट थे। जिनमें से 1520 लूट लिए गए।

एप्पल कंपनी के अधिकारी आए, आईजी से मिले

करीब 10 करोड़ रुपए के मोबाइल की लूट के इस मामले को आईजी प्रमोदकुमार वर्मा स्वयं सुपरवाइज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले एप्पल कंपनी के कुछ सीनियर एक्जीक्यूटिव्हस आईजी वर्मा से मिले। जहां उन्होंने देश भर में मोबाइल के ट्रांसपोर्टेशन के बारे मेें जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पुलिस अधिकारियों को दिए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बड़े कांड में मेवाती ट्रक कटर गिरोह का हाथ है। जो आमतौर हरियाणा के पलवल क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। पुलिस के

एप्पल कंपनी की घोर लापरवाही! फोरलेन पर १० करोड़ रुपए के आईफोन लुटे, – जांच में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी समेत दो लाइन हाजिर, मुंशी सस्पेंड

सीनियर अफसरों का मानना है कि लुटेरों ने इस कांड के लिए लंबी साजिश रची होगी। इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि कंटेनर में ट्रांसपोर्ट एक्जीक्यूटिव्ह के नाम से एक के बाद एक सवार हुए दोनों शख्स भी इस लूट में शामिल हैं।

मिठाई वाला मीठी-मीठी बातें देकर लोगों से ठग ले गया लाखों रुपए

01/09/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!