चर्चितचुनाव चर्चा
बेटे को टिकट नहीं देने से नाराज पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण बोले, भाजपा हाईकमान तानाशाह है
भाजपा का हाईकमान इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अंधा, बहरा और पूरा तानाशाह है। यह तीखे बोल भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे लक्ष्मीनारायण यादव ने बोले

sagarvani.com 9425172417
सागर। भाजपा का हाईकमान इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अंधा, बहरा और पूरा तानाशाह है। यह तीखे बोल भारतीय जनता पार्टी से सांसद रहे लक्ष्मीनारायण यादव ने बोले। अपने पुत्र सुधीर यादव को बंडा विस क्षेत्र से टिकट नहीं दिए जाने से खासे कुपित दिख रहे पूर्व सांसद ने कहा कि मैं, अब भाजपा का कोई काम नहीं करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं, भले ही क्षेत्र में नहीं जाऊं लेकिन वोटर्स को भाजपा के खिलाफ चिट्ठियां भी लिखूंगा। फिर भले ही इससे कांग्रेस को फायदा हो जाए। इससे पहले पूर्व सांसद यादव ने कहा कि सुधीर को चुनाव लड़ना है या नहीं। यह फैसला उन्हें करना है। अगर मैं इस स्थिति में होता तो मैं जरूर चुनाव लड़ता। मैं ऐसे पहले करता भी रहा हूं। वर्ष 2008 में जब कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया था। तब मैंने बगावत की थी। सुधीर ने इच्छा जताई थी सो उन्होंने बंडा से चुनाव लड़ लिया था। पूर्व सांसद बोले कि मैं सुधीर के पक्ष में प्रचार करने जाऊंगा। फिर चाहे पार्टी कोई भी हो। इधर सुधीर यादव का कहना है कि मैं एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा हूं। हर निर्णय कार्यकर्ताओं से मिलकर लेता हूं। इसलिए मुझ से मिलने सागर, नरयावली और सुरखी के लोग आए हैं। जब सुधीर से पूछा गया कि कहीं आप इन बैठकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन तो नहीं कर रहे। जवाब में वे बोले कि, मेरी बैठकों की सभी को जानकारी है। कुछ लोगों के फोन भी आते हैं।
10/10/2023



