अपराध और अपराधी
पुलिस की नाक के नीचे चोरी की बाइकों से स्टंट कर रहे थे युवक
एक्सीडेंट के बाद बाइक को लावारिस छोड़ के भागे, नागरिकों की जागरुकता से हुआ खुलासा, युवकों ने एक बाइक की नंबर प्लेटें निकाल ली थी, दूसरी की डेमेज कर रखी थी

सागर। 9425172417
बाइक चोरी के मामलों में पुलिस कितनी सजग है। इसके दो उदाहरण सामने आए हैं जिसमें पुलिस अपनी लचर कार्यप्रणाली के चलते भले चोर तक नहीं पहुंच पाई। पीड़ित व्यक्ति जरूर जैसे-तैसे चोर तक पहुंच गए। पहला मामला मछरयाई निवासी एक व्यक्ति का है। जिनकी अपाचे बाइक तीन दिन पहले घर के पास से चोरी हो गई। उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट करा दी। पुलिस बाइक ढूंढने का स्वांग करती रही। लेकिन इस बीच उन्हें अपनी बाइक कुछ जागरुक युवकों की वजह से वापस मिल गई। हुआ ये कि तीन नवयुवक अपाची ब्रांड की दो नई बाइक और सुजुकी एक्सेस मॉडल का स्कूटर लेकर बालाजी क्षेत्र में रेसिंग व स्टंट कर रहे थे।
तभी इनमें से एक युवक वाहन स्लिप होने से बुरी तरह से घायल हो गया। उसके साथी उसे स्कूटी से उपचार कराने ले गए। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवकों को परिजन को सूचना देने के लिए उनकी बाइक के नंबर से घर का पता निकाला। कॉल किया तो मालूम चला कि उनकी यह बाइक तो चोरी हो गई थी।
बाइक मिलने की सूचना थाने में दी, तब पुलिस सक्रिय हुई
मछरयाई निवासी इस व्यक्ति ने तुरंत गोपालगंज पुलिस थाने में सूचना दी कि मंगलगिरी क्षेत्र में लावारिस पड़ी बाइक मेरी है। पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो उन्हें एक और बाइक मिली।इस तरह से पुलिस को बैठे-बिठाए चोरी गई बाइकें मिल गईं। पुलिस अब चोरी की बाइक चला रहे युवकों की पतासाजी में जुटी है।
कलेक्टोरेट से रंगे हाथों पकड़ा था, एफआईआर नहीं हुई
पिछले सप्ताह पुराने कलेक्टोरेट स्थित एसडीएम ऑफिस के सामने से कुछ लोगों ने एक युवक को बाइक चोरी की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ा था। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके पास से मास्टर-की समेत गांजे की पुड़िया मिली थी। ताजा स्थिति ये है कि गोपालगंज पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस युवक से कुछ पुरानी चोरियों का खुलासा हुआ है। युवक और उसके साथियों ने मोटर साइकिलों के पुर्जे-पुर्जे कर बेच दिए थे।
इस मामले के शिकायतकर्ता एड. श्रीकांत खत्री का कहना है कि युवक ने सरासर मेरे सामने, मेरी बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया। अगर मैं मौके पर नहीं होता तो वह बाइक भी लेकर निकल जाता। इस मामले में गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि दोनों प्रकरण में जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले के शिकायतकर्ता एड. श्रीकांत खत्री का कहना है कि युवक ने सरासर मेरे सामने, मेरी बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया। अगर मैं मौके पर नहीं होता तो वह बाइक भी लेकर निकल जाता। इस मामले में गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है कि दोनों प्रकरण में जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



