खबरों की खबरचुनाव चर्चासियासत

कौन है वो कांग्रेस का बड़ा नेता जो भूपेंद्रसिंह को महिला के जरिए बदनाम कराना चाहता है

तीन बत्ती पर सार्वजनिक कार्यक्रम में बोले मंत्री सिंह, कहा लोकायुक्त से बचने के बाद मेरे खिलाफ नया षड़यंत्र रच रहे हैं कांग्रेसी

सागरवाणी डेस्क। 9425172417
सागर। लोकायुक्त के प्रकरण में मुझे झूठा फंसाने की कोशिश की गई। अब वही कांग्रेसी मुझे महिला संबंधी अपराध में फंसाना चाहते हैं। यह खुलासा मप्र शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह ने तीन बत्ती पर आयोजित अपने नागरिक सम्मान समारोह में किया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य कांग्रेस के एक बड़े नेता कर रहे थे। जिनका मैं यहां नाम नहीं लेना चाहता। जब उन्होंने किसी महिला नेत्री  से इस संबंध में बात की तो उसने जवाब दिया कि उनका ऐसा चरित्र ही नहीं है। इससे पहले उन्होंने लोकायुक्त मामले में बरी होने के बाद चुटकी लेते हुए कहा कि मैं उन मित्रों को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंन  मुझ पर ये आरोप लगाया था। आगे वे बोले कि मुझे लगता है कि कांग्रेसियों को यह पता है कि वह खुरई का चुनाव नहीं जीतेंगे। इसलिए मुझे ऐसा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं दूसरे विस क्षेत्र में न जा पाऊं।  इससे पहले उन्होंने खुरई में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिलने को लेकर भी कटाक्ष किया। बोले कि, कांग्रेस को पहले प्रदेश में खुरई के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह आजू-बाजू के प्रदेशों में ढूंढा गया। वहां भी नहीं मिला तो अब वह इंग्लैंड-अमेरिका में प्रत्याशी तलाशा जा रहा है।
कांग्रेसी,भाजपा के खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं
कांग्रेस के लोग हमेशा षड़यंत्र कर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं। पहले मुझे लोकायुक्त के मामले में फंसाने की कोशिश की गई। अब ये महिला वाली बात । कांग्रेस बहुत हलकेपन पर उतर आई है। लेकिन अब टेक्नोलॉजी का युग है। हर हाथ में मोबाइल है। जनता सब जानती है। ऐसे षड्यंत्रों से सामने वाले को कुछ देर के लिए परेशानी हो सकती है लेकिन सत्य तो सामने आ ही जाता है। इशारों में उन्होंने फिर दोहराया कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने यह षड़यंत्र रचने की कोशिश की थी।
03/10/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!