बरोदिया नोनागिर: अंजना की मौत एक्सीडेन्टल थी, कांग्रेसी और भीम आर्मी नेता के हुए थे बयान
FSL रिपोर्ट आने के बाद खुरई पुलिस ने कोर्ट में पेश की डायरी
sagarvani.com9425172417
सागर। खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव की युवती अन्जना अहिरवार की मौत के मामले में खुरई पुलिस ने कोर्ट में जांच डायरी पेश कर दी है। पुलिस की फाइंडग्स के अनुसार अंजना की मौत, एक्सीडेण्टल थी।
इसमें किसी भी व्यक्ति या समूह की कोई भूमिका नहीं थी। जांच डायरी की इबारत के अनुसार , केके पैलेस खुरई के पास अंजना अचानक शव वाहन से कूदी। सिर में ज्यादा चोट आने से रक्तस्राव ज्यादा हो गया। नतीजतन उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने इस थ्योरी को तैयार करने से पहले नियमानुसार उसके मोबाइल फोन के कॉल डाटा की FSL से जांच कराई ताकि ये पता किया जा सके कि अंजना कि आखिरी समय पर किन – किन लोगों से बात हो रही थी। कहीं इन आखिरी कॉलर्स ने उसे शव वाहन से कूदने के लिए तो नहीं उकसाया। एडि. एसपी डॉ. संजीव उईके के अनुसार, FSL रिपोर्ट में कोई भी कॉल रिकॉर्ड नहीं मिला है। इसलिए आखिरी समय पर उसकी क्या बात हुई। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। हालांकि कॉल लॉग के अनुसार अंजना ने वेन से कूदने से पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार, भीम आर्मी के जिला प्रमुख धर्मेंद्र अहिरवार व अन्य से बात की थी।
कानूनी नजरिए से इन लोगों के भी बयान हुए। लेकिन अंजना की मौत को लेकर किसी भी स्तर पर कोई साजिश की पुष्टि नहीं हुई।
आदतन अपराधियों की मौत पर सरकारी मुआवजा और परिवारजनों के ऐश !
शव वाहन से कूद गई थी अंजना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संजीव उइके ने बताया कि सागर से करीब 60 किलोमीटर दूर 28 मई शाम 4:30 के समय, खुरई के केके पैलेस के नजदीक लड़की अचानक एम्बुलेंस के पीछे का गेट खोल के कूद गई। एम्बुलेंस के आगे खुरई ग्रामीण थाना प्रभारी, धनेंद्र यादव की गाड़ी थी। घटना के बाद वह तुंरत पहुँचे और वह घायल लड़की को खुरई अस्पताल ले गए। जहां उसे जिला अस्पताल सागर रैफर कर दिया गया।एएसपी ने बताया कि लड़की के एम्बुलेंस से कूदने पर उसके सिर और हाथ पैरों में चोट लगी थी। सिर में आई चोट से बहुत खून बह गया था। एएसपी उइके ने आगे कहा, “लड़की सागर से निकलते वक्त ही, फोन पर बात कर रही थी और मैसेज भी कर रही थी।
वो कौन नया-नया भाजपाई है जो भूपेंद्रसिंह को बदनाम करने का षडयंत्र कर रहा है ?
29/07/2024



