ब्रेकिंग न्यूज़

बरोदिया नोनागिर लाइव: खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह को सन्देह, कांग्रेसियो के उकसाने पर युवती शव वाहन से कूदी !

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथाकथित पीड़ित के घर पहुंचे।

sagarvani com9425172417

सागर | बरोदिया नोनागिर गाँव में बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र से विधायक भूपेंद्रसिंह तथा केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे। सीएम यादव मृतका अंजना अहिरवार, राजेंद्र अहिरवार और घायल पप्पू रजक के घर पहुंचे। इधर पूर्व मंत्री सिंह ने इस पूरे बवाल में स्थानीय आपराधिक तत्वों के अलावा कांग्रेस का हाथ बताया है।

बरोदिया नोनागिर की अंर्तकथा: सच ये है कि मीडिया के सामने बोलने पर पप्पू रजक को मृतक राजेंद्र व मृतका अंजना के भाई विष्णु ने पीटा था

अपराधी तत्वों के घर पहुंचने पर सीएम ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री यादव मृतका अंजना के घर पर बैठे जहां उसके भाई और पिता ने परिवारजनों के लिए सरकारी सहायता और नौकरी की मांग की। जबाव में सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बरोदिया में पुलिस चौकी खुलेगी। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी।

 

कांग्रेस इस मामले में राजनीति नहीं करे। सागरवाणी डॉट कॉम ने सीएम से पूछा कि आपराधिक तत्वों के यहां आपका पहुंचना कहां तक सही है ? जवाब में कहा कि मानवीय संवेदना के तहत यहां आया हूं। वरना….. आप बताइए क्या करूं ?

लिखित में दूंगा कि मृतका की CDR की जांच हो

खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह बोले बरोदिया नोनागिर की युवती अंजना अहिरवार की मौत के लिए कौन – कौन जिम्मेदार है। इसकी जांच होगी। मैं पुलिस को पत्र लिखकर जांच की मांग करूंगा कि मालूम करे कि शव वाहन में अंजना की किस किस से बात हो रही थी। वह कौन था जिसने उसे शव वाहन से कूदने के लिए उकसाया। आगे विधायक सिंह बोले, इस पूरे षड्यंत्र में कांग्रेसी शामिल है। आपराधिक प्रवृत्ति के युवक इमरान पर भी कार्रवाई होगी। राजेंद्र अहिरवार की हत्या में वह अहम किरदार है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!