चर्चितचौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़

भूमि पूजन से 4  घंटे पहले तक विवि के लिए जगह तय नहीं

sagavani.com9425172417

सागर। बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आ रहे हैं। उनका यह दौरा मुख्य रूप से सागर के राजकीय विवि के भूमिपूजन को लेकर है। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ. यादव, दोपहर 12 बजे पीटीसी के ग्राउंड में भूमि पूजन करेंगे। लेकिन 4 घंटे पहले तक यह तय नहीं है कि वे किस दिशा या स्थान पर बनने वाले विवि का भूमि पूजन करेंगे। चर्चाओं के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी जमीन तलाशने के लिए शहर तीन दिशाएं, पूर्व-पश्चिम और दक्षिण में घूम आए हैं। लेकिन उन्हें ऐसी जमीन नहीं मिली जो सभी को “संतुष्ट” कर सके। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने सिरोंजा-जाट पथरिया के पास करीब 25 एकड़ जमीन देखी है। वहीं एक जमीन कनेरादेव-अर्जुनी गांव के पास भी है। जिसका रकबा करीब 50  एकड़ बताया जाता है। यह जमीन पूर्व में जल संसाधन विभाग को आवंटित की गई थी। जिस पर नहर व तालाब प्रस्तावित था। लेकिन आवश्यकतानुसार प्लान नहीं होने कारण यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई। तीसरी जमीन, प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलगिरी क्षेत्र से रजौआ गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर है। इस जमीन का रकबा, 100 एकड़ से अधिक है। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग के नार्म्स के अनुसार प्राइवेट व सरकारी विवि बनाने के लिए न्यूनतम 25 एकड़ जमीन की उपलब्धता होना चाहिए।

नोट: खबर के साथ अटैच फोटो में अधिकारी संत रविदास जी के मंदिर निर्माण का मुआयना कर रहे हैं।                                13/03/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!