बजाज की CNG बाइक आते ही मार्केट पर छाई, सागर में इस महीने से मिलेगी
93 रु. की 1kg CNG से दौड़ेगी 100 KM

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक भारत में लॉन्च, 330 किमी माइलेज
sagarvani.com 9425172417
एजेंसी । बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च कर दी है।। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। राइडर एक बटन से सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी पर स्विच कर सकता है। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स- शोरूम) के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज मिलेगी। सागर समेत मप्र में कंपनी यह बाइक सितंबर – अक्टूबर से बिक्री का दावा कर रही है। जबकि ऑटोमोबाइल्स के मार्केट सेक्टर एक्पर्ट्स का दावा है कि सागर सरीखे सी क्लास के शहरों में यह गाड़ी दिसंबर- जनवरी 2025 के आसपास ही लांच हो सकेगी बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक तीन वैरिएंट में आ रही है।
ट्रक के नीचे कुचल कर किया सिलेण्डर टेस्ट
बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि सीएनजी टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।
सीएनजी पर 100 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज
पूरी तरह गैस से भरने पर सीएनजी टैंक का वजन 18 किग्रा होता है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर 100 किमी प्रति किग्रा और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65 का माइलेज मिलता है। इसमें 125सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5 पीएस की पावर और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है।
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी से जुड़ी 6 बातें
– फ्रीडम 125 बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है। सीट की लंबाई 785 एमएम है।
– सीएनजी और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है।
– फ्रीडम 125 बाइक में 2 किग्रा का सीएनजी टैंक सीट के नीचे प्लेस किया गया है।
– बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं।
– ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है। ये मिस्र, तंजानिया, लंबिया, पेरु, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में एक्सपोर्ट होगी।
06/07/2024



