खबरों की खबरचर्चित

बेरखेड़ी सड़क के सरकारी खरीदी केंद्र में कचरा-मिट्टी मिक्स मूंग की खरीदी, नोटिस जारी

2200 क्विंटल से अधिक मूंग की खरीदी, बगैर तुला स्लॉट भी मिला

.      sagarvani.com9425172417

सागर। राहतगढ़ के सरकारी मूंग खरीदी केंद्र बेरखेड़ी सड़क पर कचरा, मिट्टी, अमानक उड़द समेत डंठल आदि मिली मूंग का स्टॉक मिला है। मौके पर जांच करने पहुंची मार्कफेड की जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी ने बताया कि खरीद केंद्र पर 50 किग्रा भरती के 1440 और 3080 बोरियों के स्टेग लगे हुए थे। जिनमें से कुछ बोरियों की रेंडम आधार पर परखी लगाकर जांच की गई तो उनमें मूंग की क्वालिटी अमानक स्तर की होने के साथ-साथ कचरा, मिट्टी, उड़द का चूरा समेत डंठल आदि मिले थे।

मूंग खरीदी का फाइल फोटो।

इस केंद्र का प्रभारी कोई अशोक दुबे बताया जा रहा है। इधर चर्चा है कि इस दफा मूंग खरीदी में किसानों की आपसी मिली भगत से बड़ी मात्रा में मूंग की फर्जी खरीदी भी हो रही है। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण ये है कि जिले में इस साल मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या में करीब डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

घोटाले का सूत्र : मूंग बेचने वाले “सम्मानीय किसानों” से बिजली के बिल तो मांग लीजिए

 

पिछले साल जहां 11,033 किसानों ने मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराया था। जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 16,089 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसानों ने 40 हजार 916 हैक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया था।

बगैर तुला स्लॉट भी मिला, उपार्जन नीति का उड़ा रहे मखौल

राज्य सरकार ने इस दफा उड़द का समर्थन खरीदी मूल्य 8558 रु. प्रति क्विंटल तय किया है। जिसे देखते हुए खरीदी में गड़बड़ी करने में खिलाड़ी बन चुके प्रबंधक धड़ल्ले से अमानक स्तर की मूंग खरीद रहे हैं। हाल ही में बेलढाना और शुक्रवार को शाहगढ़ के सरकारी मंडी परिसर स्थित केंद्र पर अमानक स्तर की मूंग की खरीदी को भोपाल से गठित दल ने मौके पर पकड़ा। जानकारी के अनुसार शासन ने केंद्र प्रभारियों को मूंग खरीदी के लिए बाकायदा उपार्जन नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। जिसक मुताबिक उन्हें फेयर एंड एवरेज क्वालिटी के मापदंडों का कड़ाई से पालन करना था। लेेकिन समर्थन मूल्य की अधिकता को देखते हुए कतिपय केंद्र प्रभारी घटिया क्वालिटी की मूंग खरीद रहे हैं, हालांकि इसमें किसान की मिली भगत से लेकर राजस्व विभाग के मैदानी अमले की लापरवाही की बड़ी भूमिका है। हो यह रहा है कि कतिपय किसान मूंग की बुवाई कराए बगैर गिरदावरी में इस फसल का नाम दर्ज करा रहेे हैं। इसके बाद वे फर्जीवाड़े में शामिल होकर अमानक क्वालिटी की मूंग को खरीद केंद्रों पर ले जाकर बेच रहे हैं। इस संदेह को इसलिए भी नहीं नकारा जा सकता क्योंकि बेरखेड़ी सड़क पर बगैर तुला बहुत सा स्लॉट रखा मिली। मुमकिन है कि यह माल कतिपय व्यापारियों द्वारा लाकर रखा गया हो। जिसे किसानों के नाम से खरीदी पोर्टल में चढ़ा दिया जाएगा।

नोटिस दिया है, ग्रेडिंग में साफ करके देना होगा माल

बेरखेड़ी सड़क के केंद्र प्रभारी को ई-मेल के जरिए तत्काल नोटिस दिया गया है। उसे तीन दिन में ग्रेडिंग कर क्वालिटीयुक्त मूंग का स्टॉक देना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

राखी रघुवंशी, जिला विपणन अधिकारी, मार्कफेड, सागर

27/07/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!