चर्चित
Trending

पार्षद नईम खान की मौत के 24 घंटे बाद संपत्ति पर विवाद, दूसरी पत्नी रेहाना ने ठोका दावा

सागर। पूर्व भाजपाई और लाजपतपुरा वार्ड के नगर निगम पार्षद नईम खान की संदिग्ध मौत के बाद उनके परिवार में शोक के बीच ही संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नईम खान की दूसरी पत्नी रेहाना ने उनकी मौत के 24 घंटे के भीतर ही जायदाद में हिस्सा पाने के लिए दावेदारी कर दी। बताया जाता है कि नईम खान का जनाजा गुरुवार को उठा भी नहीं था, उससे पहले ही पत्नी रेहाना ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी। शुरुआती तौर पर लोगों को यह लगा था कि बतौर पत्नी वह केवल भावनात्मक रूप से उस मकान में अपना हक जताना चाहती हैं। लेकिन, 24 घंटे के भीतर उसने नईम की संपत्ति में हिस्सा मांगना शुरु कर दिया। नईम खान के पास-पड़ोस के लोगों के मुताबिक, रेहाना गुरुवार रात को कजलीवन मैदान स्थित अपने मायके चली गई थीं, लेकिन शुक्रवार सुबह वह वापस आईं और सीधे मकान पर कब्जा करने की कोशिश करने लगीं। रेहाना चीख-चीखकर यह दावा कर रही थीं कि, ‘नईम से मेरी शादी हुई थी। वे मेरे पति थे, इसलिए उनकी जमीन-जायदाद पर मेरा भी हक बनता है। ‘ यहां बता दें कि 67 वर्षीय पार्षद अब्दुल नईम खान ने चंद माह पहले ही 22-23 वर्षीय युवती रेहाना से वकीलों के समक्ष निकाह किया था। तीन दिन पहले नईम की उनके घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

पुलिस चौकी तक पहुंचा विवाद, बेटी-बहु भी पहुंचे

दोपहर करीब 12 बजे, विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब रेहाना सीधे शनीचरी पुलिस चौकी पहुंच गईं। वहाँ उन्होंने मौजूद पुलिस स्टाफ से घर में प्रवेश करने और स्वर्गीय पार्षद की जायदाद में हिस्सा दिलाने की मांग की। उनकी चीख-पुकार और हंगामे को देखते हुए पुलिस को मरहूम नईम खान की बेटी और बहु को चौकी बुलाना पड़ा। चौकी के भीतर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी बहस होती रही। हालांकि, बहस के बाद वे लोग बिना किसी तत्काल समाधान के वहाँ से चले गए।

जिस मकान पर दावा, वह बेटी-बहु के नाम

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा पेंच उस मकान के स्वामित्व को लेकर है, जिस पर रेहाना कब्जा चाहती हैं। परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि जिस मकान में नईम और रेहाना रह रहे थे, उसका मालिकाना हक नईम खान के नाम पर नहीं है। वह मकान उनकी विधवा बहु शिखा के नाम पर है। इसके अतिरिक्त, उसी के सामने बना एक और मकान, जिसे नईम अपने कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करते थे, वह उनकी बेटी आयशा (आशु) के नाम पर है। ऐसे में, नईम की दूसरी पत्नी रेहाना की इन दोनों मकानों में सीधी दावेदारी पर अब कानूनी और वैधानिक सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

परिवार की बेटी- बहु को करना पड़ रही भाग-दौड़

पार्षद नईम खान की असमय मौत के बाद परिवार में अब कोई ऐसा सक्षम पुरुष सदस्य मौजूद नहीं है जो इस तरह के विवादों को सुलझा सके। नईम खान के बड़े भाई और पूर्व बसपा नेता नसीम खान भी बीमार चल रहे हैं। वे बमुश्किल जनाजे में शामिल हुए थे और तबीयत खराब होने के कारण फौरन राहतगढ़ लौट गए। नईम के पिता अब्दुल सगीर की उम्र 90 वर्ष से अधिक है। परिवार में अब केवल बेटियां और बहु शिखा ही हैं। गौरतलब है कि करीब तीन साल पहले नईम खान के इकलौते बेटे इमरान उर्फ बादशाह की हत्या हो गई थी।

05/12/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!