अपराध और अपराधी
Trending

निगरानीशुदा बदमाश के शव से मेगासिटी की चोरियों की लिंक ?

सागर। जिला अस्पताल के पीछे लाजपतपुरा वार्ड के निवासी वसीम हुसैन उर्फ बऊअन (42) की रहस्यमय मौत के मामले में गोपालगंज पुलिस ने जांच शुरु की है। 15 दिन पुराने इस घटनाक्रम में बऊअन का शव 8 नवंबर को जिला अस्पताल के पीछे  नाले में सड़ी-गली हालत में मिला था। इधर मृतक के पिता इंतजार हुसैन और परिवारजनों ने एसपी ऑफिस में दिए एक शिकायती आवेदन में गोपालगंज पुलिस पर बऊअन की मौत की जांच में रुचि और वास्तविक वजह नहीं बताने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता, पत्नी, बहन आदि का कहना है बऊअन की गुमशुदगी से लेकर अब तक पुलिस रवैया सुस्त रहा है। हम लोगों ने  खुद सोशल मीडिया और सीसीटीवी की मदद से उसकी स्कूटी की लोकेशन ट्रेस कर उसे खोजा। बऊअन 1 नवंबर से गायब था। 2 को उसकी गुमशुदगी की सूचना परिजन ने गोपालगंज थाने में दी थी।

 साथियों पर शक, चोरी के तार जोड़ने की कोशिश

गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को बऊअन के साथी जीशान से पूछताछ की, जिससे उसकी आखिरी बार बात हुई थी। जीशान ने गायब होने की जानकारी से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को बऊअन के साथ रहने वाले 3-4 अन्य लोगों पर संदेह है, जिनसे पूछताछ होगी। सबसे अहम मोड़ यह है कि पुलिस अब इस मौत को 15 दिन पहले मोतीनगर थाना क्षेत्र की सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी की वारदात से जोड़कर देख रही है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि बऊअन और उसके साथी इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। मुमकिन है कि चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बऊअन की मौत हुई हो? बता दें कि 12-13 अक्टूबर की रात मेगा सिटी में लाखों रुपये नकदी और जेवरात की चोरी हुई थी।

 मृतक थाने का निगरानीशुदा बदमाश था

मृतक वसीम उर्फ बऊअन गोपालगंज थाने का निगरानीशुदा बदमाश था, जिसके खिलाफ संपत्ति चोरी के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज थे। जिन साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, वे भी उसके साथ चोरियों में शामिल रहे हैं। बऊअन के परिवार में एक डेढ़ साल की बच्ची है, और उसकी पत्नी गर्भवती है।

23/11/2025

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!