खबरों की खबर
Trending

सीबीआई का ट्रेप : एमईएस के गैरिसन इंजीनियर समेत चार गिरफ्तार

जबलपुर से आई है टीम, देररात तक बंगले में कार्रवाई जारी थी

sagarvani.com9425171714

सागर। रिश्वत खोरी  के एक मामले में CBI ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के जीई ( गैरिसन इंजीनियर) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जीई का नाम नीतेशसिंह है। अन्य आरोपियों में  असिस्टेंट जीई श्री साहू, जेई दीपक कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति राजेश मिश्रा है। जानकारी के अनुसार इन सभी पर झांसी की ठेकेदार फर्म दीपांशु इलेक्ट्रिक से वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। चर्चा है कि इस रिश्वतखोरी की भनक CBI जबलपुर को लग गई और ये सभी दबोच लिए गए। CBI ने यह कार्रवाई  गुरुवार दोपहर 1 बजे से शुरु की जो देररात तक जारी थी। टीम में आधा दर्जन सीबीआई अधिकारी शामिल हैं।  जीई नीतेशसिंह करीब 2 साल से सागर में पदस्थ हैं। इधर मीडियाकर्मी इस कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने पहुंचे तो जीई के बंगले के बाहर सिविल ड्रेस में तैनात स्टाफ ने अंदर जाने से मना कर दिया। इस संबंध में कार्रवाई में शामिल सीबीआई के एक जांच अधिकारी से सागरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल अंडर इन्वेस्टिगेशन है। इसलिए कार्रवाई पूरी होने तक कुछ भी नहीं बताया जा सकता। यहां बता दें कि एमईएस के जीई के पास सागर कैंटोन्मेंट, महार रेजीमेंट सेंटर से लेकर मकोनिया और ढाना तक के सैन्य एरिया में होने वाले विभिन्न सिविल वर्क जैसे भवन, सड़क, पानी, बिजली की सप्लाई समेत भवनों के रख-रखाव की जिम्मेदारी होती है। सैन्य एरिया में होने वाले समस्त काम सीपीडब्ल्यू द्वारा अनुमोदित दरों पर कराए जाते हैं जो साधारणत: राज्य सरकार की अनुमोदित दरों से कुछ अधिक रहते हैं।

11/09/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!