सागर में फिर सामने आया लंपी वायरस, गोवंशीय मवेशियों को खतरा
पशु चिकित्सा विभाग का दावा, 1 लाख वैक्सीन उपलब्ध, सभी मवेशियों का टीकाकरण करेंगे

sagarvani.com9425171714
सागर। जिले में गोवंशीय पशुओं में पिछले 2 साल में कई बार देखा गया लंपी वायरस का केस फिर मिला है। बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट मेंबीमार पड़े एक बछड़े के शरीर में लंबी वायरस के स्पष्ट लक्षण दिखाई दिए। शहर की पशु सेवा समिति से जुड़े पारंग शुक्ला और उनके सहयोगियों ने इस बछड़े का उपचार शुरू कर दिया है। शुक्ला ने बताया कि समय रहते अगर जिले की सभी गोवंशीय पशुओं का वैक्सीनेशन नहीं किया गया तो हालात खतरनाक हो सकते हैं । आज जो बछड़ा मिला है वह पूरी तरह से बीमार है उसे 103 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बुखार है। वह असीम वेदना झेल रहा है। आगे पारंग बताते हैं कि पशु चिकित्सा विभाग अपनी जिम्मेदारियां से भाग रहा है। मैने एवं मेरी टीम ने अधिकारियों को सूचना दे दी है इसके बावजूद वह बीमार मिले पशुओं के ब्लड सैंपल नहीं ले रहे हैं। मुमकिन है कि ऐसा इसलिए नहीं कर रहे ताकि उन्हें पूरे जिले में टीकाकरण अभियान नहीं चलाना पड़े।
पारंग का कहना है कि मैं इस बारे में कलेक्टर सागर से भी संपर्क की कोशिश कर रहा हूं ताकि मूक जीवों को जल्द से जल्द इस खतरनाक संक्रमण से सुरक्षा मिल जाए। बता दें कि लंपी वायरस से गोवंश के पशु के शरीर में एक साथ कई जगह फोड़े हो जाते हैं जो बाद में जख्म का रूप ले लेते हैं और इनमें कीड़े पढ़ना शुरू हो जाते हैं। इससे पशु को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है और उनकी तड़प तड़प कर मौत भी हो जाती है।
बीते वर्षों में यह वायरस सागर में भी देखा गया था। ताजा स्थिति में पारंग और उनके साथी वासु चौबे ने बताया कि यह चौथा केस है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग इसे पहला ही मान रहा है। इस संबंध में सागरवाणी ने पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एसएन सोनी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है। अधीनस्थ अमले को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे जिले में लंपी के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेंगे। विभाग के पास इस वायरस से लड़ने की लिए वैक्सीन की एक लाख डोज उपलब्ध हैं और यह अभियान आज ही से शुरू हो रहा है।
डॉ. सोनी का कहना है कि कई बार मवेशियों के शरीर में वायरस का असर रह जाता है। इसलिए संभव है कि इस बछड़े में उक्त लक्षण दिखाई दिए।
10/09/2025



