कुलपति का विवि में आखिरी दिन, सुरक्षाधिकारी के गेट पास से निकलेगा लगेज का ट्रक
एक्टिंग कुलपति की चर्चाएं गरमाई

sagarvani.com9425172417
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की निवर्तमान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का आज आखिरी वर्किंग डे है। हालांकि वह ऑन रिकॉर्ड 06 सितंबर को रिटायर हो रही हैं लेकिन बीच के दो दिन यानी 5 सितंबर को ईद और 6 सितंबर को वर्किंग डे नहीं होने के कारण औपचारिक रूप से वह आज गुरुवार को अपने अकादमिक व प्रशासनिक जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगी। प्रो. गुप्ता ने 25 सितंबर 2021 को कुलपति का प्रभार संभाला था। वह 4 साल इस पद पर रहीं। हालांकि कुलपति का कार्यकाल 5 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित है। प्रो. गुप्ता इस वर्ष यह आयु पूर्ण कर ली। इसलिए उन्हें रिटायर होना पड़ा।
आखिरी दिन शिक्षक दिवस के आयोजन में शामिल होंगी
विवि सूत्रों के अनुसार आखिरी दिन कुलपति प्रो. गुप्ता के वर्किंग शेड्यूल में कुछ विशेष नहीं हैं। चूंकि शुक्रवार को अवकाश है, इसलिए विवि प्रशासन ने 4 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाने का फैसला किया है। इसलिए वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। आयोजन में विवि के निवर्तमान व पूर्व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। हालांकि विवि के कुछ शिक्षकों ने प्रो. गुप्ता से आखिरी दिन शिक्षक-विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से संबोधित कर मार्गदर्शन देने का आह्वïान किया था। लेकिन वह राजी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि रिटायरमेंट के आखिरी दिनों में विद्यार्थियों द्वारा खुलकर आवाज उठाने से लेकर वह कतिपय शिक्षकों के सवाल-जवाब से भी बचना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने इस तरह के आयोजन से परहेज किया।
प्रो. यशवंत ठाकुर बन सकते हैं एक्टिंग कुलपति
प्रो. नीलिमा गुप्ता के जाने के बाद विवि में अगले नियमित कुलपति की नियुक्ति में वक्त लग सकता है। इसलिए परंपरानुसार विवि के वरिष्ठतम प्रो. को यह प्रभार दिया जाएगा। चर्चाओं के अनुसार इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर एमबीए के एचओडी प्रो. यशवंत ठाकुर का नाम है। अगर किसी कारणवश उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी जाती है या वह इसे स्वीकार करने में असमर्थता जताते हैं तो प्रो. गुप्ता यह जिम्मेदारी अन्य प्रोफेसर को सौंप सकती हैं। बता दें कि तीन महीने पहले ही कुलपति के लिए विवि प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर दिया था। इस पद के लिए विवि के कुछ सीनियर शिक्षक व अन्य विवि में कार्यरत शिक्षकों आवेदन किया है।
चर्चाएं कुछ भी हों, आखिरी दिन गेटपास से ट्रक निकलेगा
कुलपति प्रो. गुप्ता के रिटायरमेंट के आखिरी दिनों में विवि के अकादमिक व प्रशासनिक हलकों के पास जैसे जुबान आ गई हो। बीते 15 दिन से विवि के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जैसे कि कुलपति ने विवि के विवादित शिक्षकों की भर्ती के विवादित मामले से खुद को बड़ी सफाई से दूर कर लिया। इसके अलावा आखिरी दिनों में कतिपय शिक्षकों द्वारा उन्हें नई-पुरानी भर्ती के शिक्षकों से बढ़-चढ़कर ”मान-सम्मान” कराया। पहले यह सब विवि के कुलपति ऑफिस में चलता रहा लेकिन बाद में यह रस्म गौर भवन यानी कुलपति निवास से होने लगी। इधर विवि के सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आखिरी दिन यानी 6 सितंबर को कुलपति विधिवत गौर भवन को छोड़ देंगी। व्यवस्थानुसार आखिरी दिन उनका लगेज ले जाने वाले वाहनों को सुरक्षा विभाग द्वारा गेटपास जारी किया जाएगा। 
03/09/2025



